कोलंबो : श्रीलंका में चल रहे पुरुष इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल मुकाबले में रविवार 23 जुलाई को भारत ए और पाकिस्तान ए की टीमों के बीच भिड़ंत होगी। इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। जहां टीम इंडिया ने अपने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनायी है।
पाकिस्तान ने मेजबान श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुंचा है। भारत और पाकिस्तान के बीच यह इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच होगा। टीम इंडिया ने ग्रुप राउंड के पहले मैच में पाकिस्तान को रौंद दिया था।
टूर्नामेंट में अब तक कोई भी मैच नहीं हारा है भारत :
इमर्जिंग एशिया कप में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह इस पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है। उसने अपने पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को आठ विकेट से हराया था। इसके बाद दूसरे मुकाबले में नेपाल नौ विकेट से हराया। ग्रुप के अपने अंतिम मैच में भारत-ए की टीम ने पाकिस्तान को आठ विकेट से परास्त किया था। वहीं टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 51 रन से हराया था।
पाकिस्तान को भी सिर्फ एक मैच में मिली है हार
वहीं इस टूर्नामेंट की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। वह इस टूर्नामेंट में चार में से तीन मैचों में जीतने में सफल रही है। एक में उसे भारत से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने पहले मैच में नेपाल को चार विकेट से हराया था। इसके बाद दूसरे मुकाबले में उसने यूएई को 184 रन से शिकस्त दी थी।
तीसरे मैच में भारत के खिलाफ उसे आठ विकेट से हार मिली थी। वहीं, सेमीफाइनल में पाकिस्तानी टीम ने मेजबान श्रीलंका को 60 रन से हराया था।
यह है मैच के बारे में अहम जानकारियां :
भारत ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा । फाइनल मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर होगा। वहीं, ऑनलाइन आप यह मैच को फैनकोड (Fancode) एप और वेब साइट पर देख सकते हैं।