खेल डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश ने खेल को काफी प्रभावित किया। दिनभर की बारिश के कारण मैच के पहले दिन केवल 13 ओवर ही खेले जा सके। इनमें दो बार बारिश ने खलल डाला।
पांच ओवर के बाद ही शुरू हो गई बारिश
पहली बारिश 5.3 ओवर के बाद आई, जिसके बाद खेल को रोकना पड़ा। इसके बाद दूसरा ब्रेक भी 13.2 ओवर के बाद आया जब फिर से बारिश शुरू हो गई। इस कारण अंपायर्स ने लंच ब्रेक की घोषणा की और दूसरे सत्र में बारिश के चलते मैच नहीं हो पाया। दिन का खेल समाप्त होने से पहले ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28/0 था। उस्मान ख्वाजा 19 रन बनाकर नाबाद थे, जबकि नाथन मैकस्वीनी 4 रन पर खेल रहे थे।
बुमराह ने 6, सिराज ने फेंके चार ओवर
भारतीय गेंदबाजों ने कड़ी मेहनत की, जसप्रीत बुमराह ने 6 ओवर, मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर और आकाशदीप सिंह ने 3.2 ओवर फेंके, लेकिन बारिश के कारण कोई सफलता नहीं मिल पाई। यह टेस्ट मैच गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है, जो कभी बारिश के कारण प्रभावित हुआ करता था। अब मौसम की भविष्यवाणी के अनुसार इस मैच में अगले कुछ दिन भी बारिश का प्रभाव देखने को मिल सकता है।
दूसरे दिन भी बारिश की है संभावना
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस गाबा टेस्ट के दूसरे दिन यानी 15 दिसंबर को बारिश की संभावना 40 प्रतिशत तक जताई जा रही है। इसके अलावा, 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने का अनुमान है, जो खेल पर और असर डाल सकती है।
16 दिसंबर को गाबा टेस्ट के तीसरे दिन भी बारिश के 40 प्रतिशत चांस हैं, जिससे मैच के तीसरे दिन भी खेल प्रभावित हो सकता है। चौथे दिन यानी 17 दिसंबर को बारिश की संभावना 30 प्रतिशत तक घट सकती है, जो इस टेस्ट के लिए कुछ राहत का संकेत हो सकती है। हालांकि, 18 दिसंबर को पांचवे दिन फिर से बारिश के 40 प्रतिशत चांस हैं, जिससे पूरी सीरीज़ के दौरान मौसम का असर जारी रहने की संभावना बनी हुई है।
Read Also- Dhanbad Cricket : धनबाद की आनंदिता किशोर जूनियर एशिया कप क्रिकेट में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व