Home » IND vs ENG : शुभमन गिल की कप्तानी में 58 साल बाद भारत ने एजबेस्टन में टेस्ट जीता, 366 रन से इंग्लैंड को हराया

IND vs ENG : शुभमन गिल की कप्तानी में 58 साल बाद भारत ने एजबेस्टन में टेस्ट जीता, 366 रन से इंग्लैंड को हराया

IND vs ENG : शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 366 रन से हराया, एजबेस्टन में पहली बार जीता टेस्ट मैच, गेंदबाजों ने किया कमाल।

by Anurag Ranjan
Shubman Gill leads India to historic Test win at Edgbaston after 58 years
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टेस्ट टीम ने एजबेस्टन (बर्मिंघम) (IND vs ENG) में इतिहास रच दिया। 58 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत ने एजबेस्टन में पहला टेस्ट मैच जीत लिया। कप्तान शुभमन गिल ने इस ऐतिहासिक जीत में दोहरा शतक और शतक लगाकर टीम का नेतृत्व किया। इस मैदान पर जीत हासिल करने वाले गिल पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

भारत की ऐतिहासिक जीत

भारत ने दूसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG) में इंग्लैंड को 366 रन से मात दी और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए, जिसमें शुभमन गिल ने शानदार 269 रन की पारी खेली। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने 407 रन पर सिमट गई। सिराज ने इस पारी में 6 विकेट झटके और भारत को 180 रन की बढ़त दिलाई।

दूसरी पारी में भारत ने 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित की। कप्तान गिल ने दूसरी पारी में भी कमाल किया और 161 रन बनाए। इसके अलावा राहुल, पंत और जडेजा ने अर्धशतक जड़े।

इंग्लैंड की दूसरी पारी (IND vs ENG) में आकाश दीप ने कहर बरपाया और 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को मैच से बाहर कर दिया। इंग्लैंड की टीम विशाल 608 रन के लक्ष्य के सामने सिर्फ 242 रन ही बना सकी।

IND vs ENG : एजबेस्टन टेस्ट के पिछले नतीजे (भारत बनाम इंग्लैंड)

वर्षनतीजाभारतीय कप्तान
1967इंग्लैंड 132 रन से जीतामंसूर अली खान पटौदी
1974इंग्लैंड पारी और 78 रन से जीताअजित वाडेकर
1979इंग्लैंड पारी और 83 रन से जीताश्रीनिवास वेंकटराघवन
1986ड्रॉकपिल देव
1996इंग्लैंड 8 विकेट से जीतामोहम्मद अजहरुद्दीन
2011इंग्लैंड पारी और 242 रन से जीताएमएस धोनी
2018इंग्लैंड 31 रन से जीताविराट कोहली
2022इंग्लैंड 7 विकेट से जीताजसप्रीत बुमराह
2025भारत 366 रन से जीताशुभमन गिल

Read Also: India Vs England Test Match : गिल ने रचा इतिहास, सिराज और आकाशदीप ने इंग्लैंड की कमर तोड़ी, टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर

Related Articles

Leave a Comment