Home » IND vs ENG 4th Test : मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज ने की पुष्टि; टीम इंडिया को बड़ी राहत

IND vs ENG 4th Test : मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज ने की पुष्टि; टीम इंडिया को बड़ी राहत

IND vs ENG 4th Test : सिराज ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा, "जितना मुझे पता है, बुमराह भाई तो खेलेंगे।"

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मैनचेस्टर : भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने साफ कर दिया है कि भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने के लिए तैयार हैं।

सिराज ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा, “जितना मुझे पता है, बुमराह भाई तो खेलेंगे।” इस बयान के बाद टीम इंडिया के फैंस और मैनेजमेंट ने राहत की सांस ली है।

बुमराह की फिटनेस पर क्यों उठ रहे थे सवाल?

सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया ने साफ किया था कि बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत सीमित मैच ही खिलाए जाएंगे।

बुमराह ने पहला और तीसरा टेस्ट खेला था। दूसरे टेस्ट में उन्हें आराम दिया गया था। इसी वजह से चौथे टेस्ट में उनके खेलने को लेकर संशय बना हुआ था।

अब सिराज के बयान से स्थिति स्पष्ट हो गई है और बुमराह की वापसी लगभग तय मानी जा रही है।

पूर्व खिलाड़ियों की भी थी बुमराह की मांग

टीम इंडिया की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कई पूर्व दिग्गजों ने बुमराह को अंतिम एकादश में शामिल करने की मांग की थी।

अनिल कुंबले सहित कई पूर्व खिलाड़ियों और फैंस का मानना है कि भारत को सीरीज में बने रहने के लिए अपना बेस्ट बॉलिंग अटैक उतारना चाहिए।

बुमराह ने अब तक सीरीज के दो मैचों में 12 विकेट चटकाए

दो बार 5 विकेट हॉल लिया, जो उनकी जबरदस्त फॉर्म का संकेत है।

टीम संयोजन पर बोले सिराज

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर पूछे गए सवाल पर मोहम्मद सिराज ने कहा कि, “फाइनल इलेवन वही होगी जो टीम के लिए सबसे बेहतर होगी।”

इससे संकेत मिलता है कि टीम मैनेजमेंट रणनीति के अनुसार अंतिम फैसला करेगा।

मैनचेस्टर में भारत का रिकॉर्ड अब तक कैसा है?

  • भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं।
  • 4 मैच इंग्लैंड ने जीते
  • 5 टेस्ट ड्रॉ रहे
  • भारत ने अब तक यहां कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है।

सीरीज में बराबरी का मौका

इस समय भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है।

भारत के पास मैनचेस्टर टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-2 से बराबरी करने का सुनहरा मौका है।

नजरें अब चौथे टेस्ट पर

23 जुलाई से शुरू होने वाले मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह की वापसी टीम इंडिया के लिए मोरल बूस्ट साबित हो सकती है। भारत की नजरें अब इस ऐतिहासिक मैदान पर पहली जीत दर्ज कर इतिहास रचने पर हैं।

Read Also: Jamshedpur News : थाईलैंड में भारत की बेटी ने रचा इतिहास, जमशेदपुर की स्नेहा कुमारी को दो स्वर्ण पदक, टाटानगर में हुआ भव्य स्वागत

Related Articles

Leave a Comment