स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले टेस्ट के चौथे दिन ऋषभ पंत ने अपने करियर का एक और यादगार शतक ठोका। यह शतक खास इसलिए है क्योंकि यह उनकी इसी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में आया। इससे पहले पहली पारी में भी उन्होंने शानदार शतक लगाया था। पंत ने 70वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर टेस्ट करियर का 8वां शतक पूरा किया।
इंग्लैंड में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने
ऋषभ पंत अब इंग्लैंड की धरती पर एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि सिर्फ मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम थी। यहां तक की सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली भी यह कारनामा इंग्लैंड में नहीं कर पाए।
विकेटकीपर के तौर पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड
ऋषभ पंत अब इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। इस कारनामे को करने वाले वे दुनिया के दूसरे विकेटकीपर हैं। इससे पहले एंडी फ्लावर ने 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
राहुल के साथ अहम साझेदारी, टीम को दिलाई 300+ रन की बढ़त
पंत ने शुभमन गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर कदम रखा और केएल राहुल के साथ मिलकर एक मजबूत साझेदारी की। पहले सेशन में संयमित खेल दिखाने के बाद दूसरे सेशन में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। शोएब बशीर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वे कैच आउट हो गए, लेकिन तब तक टीम 300 रन की बढ़त हासिल कर चुकी थी।
विराट-रोहित की बराबरी की
पंत अब विराट कोहली और रोहित शर्मा के क्लब में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाए हैं। विराट और रोहित ने यह कारनामा एक-एक बार किया है। सुनील गावस्कर ने यह उपलब्धि तीन बार और राहुल द्रविड़ ने दो बार हासिल की है।