खेल डेस्क : भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 4th T-20) के बीच फ्लोरिडा में टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग 11 में बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानि 12 अगस्त फ्लोरिडा में खेला जाएगा।
यह मैच लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजन पार्क स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। IND vs WI 4th T-20 सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम फि़लहाल 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में टीम इंडिया यह मैच हर हाल में जीतना चाहेगी।
पिछले मैच की तरह यह मुकाबला भी टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति वाला है। अगर टीम इंडिया इसमें हार गई तो सीरीज से हाथ धो बैठेगी। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम किसी भी प्रकार की कोई गलती करने से बचना चाहेगी। मुकाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का रोल भी काफी अहम रहेगा।
कहां देख सकते मैच की लाइव टेलीकास्ट
IND vs WI 4th T20 सीरीज के चौथे टी- 20 मुकाबले का टीवी पर सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। वहीं मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैनकोड और जियो सिनेमा एप और वेबसाइट दोनों पर किया जाएगा।
टीम इंडिया की हार और जीत
दरसअल, इस सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों में से दो में विंडीज ने जीत हासिल की थी। वहीं तीसरे टी-20 को भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज में वापसी की।
टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव मुश्किल
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में सलामी जोड़ी के तौर पर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को मौका दिया था। यशस्वी के लिए वह डेब्यू मैच था। मैच में वह केवल एक रन ही बना सके थे। दूसरे जोड़ीदार के रूप में शुभमन गिल भी महज छह रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में सलामी जोड़ी में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा।
इन खिलाड़ियों को मौका मिलना तय
संजू सैमसन के इस मैच में भी विकेटकीपर के रूप में खेलने की उम्मीद है। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का फॉर्म देखते हुए मौका मिलना भी तय लग रहा है। हार्दिक पांड्या इस मैच में भी अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के साथ जा सकते हैं।
वहीं, बॉलर मुकेश कुमार से तीसरे टी-20 में ज्यादा गेंदबाजी नहीं करवाई गई थी। ऐसे में पांड्या मुकेश कुमार को रेस्ट देकर उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है।
उमरान मलिक ने सीरीज में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। वनडे सीरीज में उन्हें मौका मिला था, लेकिन वह मौके का फायदा नहीं उठा सके थे।
ऐसे रहे हैं दोनों टीम के रिकॉर्ड
दोनों ही टीमों के बीच अब तक टी-20 फॉर्मेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आया है। अब तक भारत-वेस्टइंडीज के बीच 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में वेस्टइंडीज की टीम ने 9 जबकि भारत ने 18 मैचों में जीत हासिल की।