Home » Independence Day Speech : अपने दूसरे सबसे लंबे भाषण में PM मोदी ने अपनी उपलब्धियों को गिनाया, देश को भविष्य का सपना भी दिखया, मणिपुर पर बोलते हुए भावुक भी हुए

Independence Day Speech : अपने दूसरे सबसे लंबे भाषण में PM मोदी ने अपनी उपलब्धियों को गिनाया, देश को भविष्य का सपना भी दिखया, मणिपुर पर बोलते हुए भावुक भी हुए

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर 10वीं बार लालकिले पर तिरंगा फहराया। पिछले 9 सालों में PM ने लालकिले से कई नई योजनाओं का ऐलान किया। इसके अलावा वे मणिपुर से लेकर देश की अर्थव्यवस्था समेत तमाम पहुलओं को अपने भाषण  (Independence Day Speech) में शमिल किया।
इस दैरान समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इसे लेकर लाल किला के आस पास सुरक्षा के व्यापक पबंध किए गए थे। हालांकि यह पीएम मोदी का यह भाषण काफी लंबा था। इसे उनका दूसरा सबसे लंबा भाषण कहा जा रहा है। वहीं एक समय ऐसा भी आया जब पीएम मोदी मणिपुर हिंसा पर बोलते हुए भावुक नजर आए।

परिवर्तन का वादा पूरा, यह लगाता रजारी रहेगा:

Independence Day Speech के दौरान पीएम मोदी ने अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि वे अपना हिसाब जनता के सामने रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं साल 2014 में परिवर्तन का वादा लेकर आया था। देश के 140 करोड़ लोगों ने मुझ पर भरोसा किया। रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म का वादा विश्वास में बदल गया। मैंने इस वादे को विश्वास में बदल दिया है और यह आगे भी जारी रहेगी। मुझे पूरा भरोसा है कि जब देश 2047 मे आजादी का 100 वर्षगांठ बनाएगा तो हमारा देश एक विकसित राष्ट्र बन चुका होगा।

मैं देश के लिए लगातार कठोर परिश्रम कर रहा हूं:

PM मोदी ने कहा कि मैंने जो देश के लोगों से वादा किया था उसे विश्वास में बदलने के लिए कठोर परिश्रम किया। यह मेहनत देश के लिए की और शान से की। उन्होंने कहा कि सिर्फ और सिर्फ राष्ट्र सर्वोपरि के भाव से किया है। साल 2019 में परफॉर्मेंस के आधार पर आप सभी ने मुझे फिर से अवसर दिया। उम्मीद है अगो भी आप हमार मूल्यांकन इसी आधार पर करेंगे।

हम जिन योजनाओं का शिलान्या करते है उसका उद्घाटन भी करते हैं।

Independence Day 2023 Speech मे उन्होंने कहा कि आने वाले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं। 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम पल आने वाले पांच साल हैं। PM ने कहा कि हमारे सरकार की खासियत यह है कि हम जिन योजनाओं का शिलान्यास करते हैं उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं।

मैं फिर वापस आउंगा, आप के प्यार से:

पीएम मोदी ने आगे कहा कि अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपके सामने देश की उपलब्धियां, आपके सामर्थ्य, उसमें हुई प्रगति और सफलता के गौरवगान को इससे भी अधिक आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत करूंगा। मुझे पूरा विश्वास है कि आप हमें यह मौका देंगे ताकि जो काम अधूरे हैं उसे पूरा किया जा सके।

मणिपुर पर बोलते हुए भावुक हुए पीएम:

PM नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित करते हुए विभिन्न मुद्दों पर बात की। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में मणिपुर का भी जिक्र किया। PM ने कहा कि मेरे देशवासियों, पिछले कुछ सप्ताह में मणिपुर और हिंदुस्तान के कुछ भागों में हिंसा का दौर चला, कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा। मां बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ। कुछ दिनों में से अब लगातार शांति की खबरें आ रही हैं। देश, मणिपुर के लोगों के साथ है। पिछले कुछ दिनों से जो शांति बनाकर रखी है, मणिपुर के लोग उसे आगे बढ़ाएं। राज्य और केंद्र सरकार मिलकर समाधान के भरपूर प्रयास कर रही है। इस दौरान वे भावुक नजर आए।

 READ ALSO  : क्या नीतीश हैं बिहार की दुर्दशा की असली वजह? अनपढ़ व मजदूरों का राज्य किसने बना दिया? जानें और क्या बोले प्रशांत किशोर?

PM मोदी का दूसरा सबसे लंबा भाषण:

77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वीं बार देश को लाल किले से संबोधित किया। इस अवसर पर पीएम ने 90 मिनट का भाषण दिया। 76वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री का संबोधन 83 मिनट का था। 2015 में पीएम मोदी ने 86 मिनट का भाषण देकर पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के सबसे लंबे भाषण का रिकॉर्ड तोड़ा था।

Related Articles