नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस एक बार फिर से अपने पैर पसारता दिख रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 203 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, चार राज्यों में 4 मरीजों की मौत भी हुई है, जिससे चिंताएं बढ़ गई हैं।
कोरोना से 4 मौतें, दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु प्रभावित
दिल्ली : 22 वर्षीय महिला की मौत, जिसे टीबी और रेस्पाइरेटरी इन्फेक्शन था।
तमिलनाडु : 25 वर्षीय युवक की मौत, पीड़ित था ब्रोंकियल अस्थमा और एक्यूट ट्यूबलर इंजुरी से।
महाराष्ट्र : 44 वर्षीय पुरुष की मृत्यु कोविड संक्रमण से।
केरल : एक व्यक्ति की मौत, जिसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन सभी मामलों में मरीजों को पहले से को-मॉर्बिड कंडीशन थी।
देश में कोरोना के सक्रिय मामले 3961, अब तक 32 मौतें 2025 में
देश में फिलहाल 3961 एक्टिव कोविड केस हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 370 मरीज ठीक हुए हैं। साल 2025 की शुरुआत से अब तक कोरोना से 32 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि, मंत्रालय का कहना है कि ज्यादातर मामले हल्के लक्षणों वाले हैं और मरीजों का होम आइसोलेशन में ही इलाज चल रहा है।
अस्पतालों को तैयारी के निर्देश, दवाओं और ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित
स्वास्थ्य विभाग ने राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि वे अपने सरकारी और निजी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, बेड और मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था रखें। लोगों से घबराने की बजाय सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट से बढ़ रहे मामले, आईसीएमआर और डब्ल्यूएचओ की पुष्टि
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि का संबंध ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट से है। जीनोम सीक्वेंसिंग से चार प्रमुख सब-वेरिएंट की पहचान हुई है:
LF.7
XFG
JN.1
NB.1.8.1
इनमें से LF.7 और NB.1.8.1 को WHO ने वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग की श्रेणी में रखा है। विशेषज्ञों का मानना है कि ये वैरिएंट हल्के लक्षण उत्पन्न करते हैं।