नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन कर रही है। पहले टेस्ट में शानदार 280 रनों से जीत के बाद, अब सभी की नजरें कानपुर में होने वाले टेस्ट मैच पर हैं। यह मैच 27 सितंबर को ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में खेला जाएगा। यह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच है। इस मैच में कुलदीप यादव को मौका देना भारतीय टीम के लिए कहीं न कहीं फायदेमंद साबित हो सकता है
आइए जानते हैं इसके प्रमुख कारण
स्पिनर कुलदीप यादव ने भारत के विभिन्न मैदानों पर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। अगर रिकार्ड को देखा जाए तो उन्होंने 8 टेस्ट मैचों में कुल 35 विकेट लिए हैं। इनका औसत 21.82 का है। खास बात यह है कि इन सभी मैचों में भारतीय टीम जीतने में सफल रही है। दिगग्जों का मानना है कि कुलदीप के अगर इस रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए और अगर वह खेलचे हैं तो भारतीय टीम को जीत मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।
अगर दूसरी ओर देखा जाए तो कुलदीप बांग्लादेश के खिलाफ अभी तक केवल एक टेस्ट मैच ही खेले हैं, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।
दिसंबर 2022 में चटगांव में खेले गए मैच में कुलदीप ने दोनों परियों को मिलाकर 8 विकेट लिए थे। पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट। इस मैच में उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया था।
ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच हमेशा से स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मददगार रही है। इस बार भी पिच रिपोर्ट के अनुसार, यहां गेंद धीमी रहेगी और टर्निंग काफी होगी। ऐसे में कुलदीप यादव जैसे स्पिनर को शामिल करना, भारतीय टीम को काफी फायदेमंद हो सकता है।
Read Also- ‘हर जगह पदक लेकर जाती है’, ट्रोलर्स के तंज पर Olympic विनर Manu Bhaker का करारा जवाब