Home » IND Vs AUS CT 2025 SF 1 LIVE : पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया, टॉस हारे रोहित

IND Vs AUS CT 2025 SF 1 LIVE : पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया, टॉस हारे रोहित

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दुबई: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज (4 मार्च) को दुबई में खेला जा रहा है। इस हाई-वोल्टेज मैच में टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस फैसले के बाद भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। यह भारतीय टीम के लिए टॉस हारने की 14वीं बार घटना है।

भारतीय टीम में बदलाव

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद कहा कि उनकी टीम किसी भी स्थिति में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम के गेंदबाजों के पास मुकाबले को पलटने की क्षमता है।

ऑस्ट्रेलिया में बदलाव

ऑस्ट्रेलिया की टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं। मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली को टीम में शामिल किया गया है, वहीं स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा को मौका दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ का मानना है कि उनके बल्लेबाजों के पास कड़ा चुनौती देने की क्षमता है और वे इस मैच में शीर्ष प्रदर्शन करेंगे।

Related Articles