Home » India vs Pakistan Hockey: भारतीय हाकी टीम ने पाकिस्तान को 4-0 से रौंदा, अब जापान के साथ 11 को सेमीफाइनल खेलेगा भारत

India vs Pakistan Hockey: भारतीय हाकी टीम ने पाकिस्तान को 4-0 से रौंदा, अब जापान के साथ 11 को सेमीफाइनल खेलेगा भारत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चेन्नई :  एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Hockey Asian Champions Trophy) में अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 के अंतर से रौंद दिया है। इस हार के साथ ही पाकिस्तान पर इस टूर्नामेंट से बार होने का खतरा मंडारा है।
वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जीत का सिलसिला जारी रखा है। अब तक भारतीय हाकी टीम ने अपने पांच मैचों में चार में जीत हासिल की जबकि एक मैच ड्रा रहा था टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के बाद अंक तालिका शीर्ष पर है। विदित हो कि इस मैच से पहले ही भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्का कर चुका था। लेकिन पाकिस्तान पर इस विजय ने उसके हौसले को दो गुना कर दिया है।

भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया

भारतीय टीम ने मैच के चारो क्वार्टर में एक-एक गोल किया। पहले दो क्वार्टर में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। वहीं, तीसरे क्वार्टर में जुगरंत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया और आखिरी क्वार्टर में आकाशदीप सिंह ने मैदानी गोल कर भारत के जीत के अंतर को और बड़ा कर दिया।

11अगस्त को भारतीय टीम जापान के साथ खेलेगी सेमीफाइनल:

Hockey Asian Champions Trophy भारत के अलावा मलेशिया, जापान और दक्षिण कोरिया ने सेमीफ़ाइनल में स्थान बनाया है। सेमीफाइनल में अब भारत का जापान से और मलेशिया का दक्षिण कोरिया से मुक़ाबला होगा। भारत लीग चरण में जापान से ड्रॉ खेला था, इसलिए उसे सतर्क रहना होगा। भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला जापान से 11 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

READ ALSO : डूरंड कप : मुंबई सिटी एफसी ने जमशेदपुर एफसी को 5-0 से हराया, इधर गोवा की शानदार जीत

पेनल्टी कॉर्नर बने प्रमुख अंतर:

अगर इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम पूरे मैच में पाकिस्तानी टीम पर हावी रही। लेकिन अगर जीत में सबसे हम पेनल्टी कॉर्नर का रोल रहा। पेनल्टी कॉर्नर में भारतीय बेहतरी का वह मुकाबला करने में सफल नहीं हो सकी। हरमनप्रीत सिंह ने पहले दो क्वॉर्टर में एक-एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया। इन दो गोलों से हरमनप्रीत इस Hockey Asian Champions Trophy के लीग चरण में सात गोल जमाकर नंबर एक पर बने हुए हैं।

Related Articles