खेल डेस्क: India-England Series: भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत पहले ही अपने नाम कर चुका है। धर्मशाला में खेला गया पांचवा व अंतिम टेस्ट मैच भारत के पक्ष में एकतरफा रहा। इस मैच में टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज की। हालांकि टेस्ट सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा चुकी भारतीय टीम ने अंतिम टेस्ट में जीत के अंतर को बड़ा किया। 3-1 से सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया के पक्ष में अंतिम परिणाम 4-1 रहा।
शुभमन गिल व रोहित ने ठोकी सेंचुरी, अश्विन का 9 विकेट
पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल के साथ शानदार खेल का प्रदर्शनकिया। विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने शतक ठोका। वहीं दूसरी ओर अश्विन ने इंग्लिश बल्लेबाजों के सामने खौफ पैदा कर दया। अश्विन ने कुल नौ विकेट चटकाए। बाकी खिलाड़ियों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
India Won The Series : एक पारी व 64 रन से भारत ने जीता पांचवा टेस्ट
धर्मशाला में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट मैच का फैसला शनिवार को आ गया। भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 64 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 218 रन पर ढेर हो गई।
जवाब में खेलने उतरे भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए स्कोर को 477 रन बनाए। इस प्रकार पहली पारी में ही भारत को 259 रनों की बढ़त मिल गई थी। उधर, दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन और भी खराब रहा और पूरी टीम 195 रन पर ही सिमट गई। इस प्रकार इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
घरेलू मैदान पर भारत की लगातार 17वीं जीत
पांचवे टेस्ट मैच में जीत के साथ भारत का सीरीज पर एकतरफा कब्जा हो गया। इस सीरीज की जीत के साथ भारत का घरेलू मैदान पर पिछले 12 साल में यह 17वीं जीत है। वैसे भी घरेलू मैदान पर लगातार सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भारत के ही नाम है। इसके पहले भारत को अपने घरेलू मैदान में इंग्लैंड की टीम ने ही हराया था। वर्ष 2012 में इंग्लैंड ने भारत में सीरीज जीती थी।
READ ALSO : IND vs ENG मैच का दूसरा दिन: रोहित-गिल की नजर भारत को बढ़त दिलाने पर