Home » छठ पूजा के लिए Indian Railways की स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, ये रही लिस्ट

छठ पूजा के लिए Indian Railways की स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, ये रही लिस्ट

by Rakesh Pandey
Railway Division
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : छठ पूजा का त्योहार नजदीक है, और इस मौके पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। दीपावली के बाद छठ पर्व के अवसर पर विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है, ताकि श्रद्धालु आसानी से अपने घरों तक पहुंच सकें। इस वर्ष भारतीय रेलवे द्वारा कुल 7435 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 4500 ट्रेनों से कहीं ज्यादा है।

प्रमुख मार्गों पर विशेष ट्रेनें

इन विशेष ट्रेनों का संचालन मुख्यतः नई दिल्ली, पटना, मुंबई, अहमदाबाद और दरभंगा जैसे प्रमुख मार्गों पर किया जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए यात्रियों से व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की और उन्हें छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि इस बार छठ पर्व के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है और जरूरत पड़ने पर फेरों में भी बढ़ोतरी की जाएगी।

गोरखपुर से कई महत्वपूर्ण स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं…

गाड़ी संख्या : 09032
ट्रेन नाम : गोरखपुर-दहानू रोड स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान का समय : 04:00

गाड़ी संख्या : 05303
ट्रेन नाम : गोरखपुर-महबूबनगर स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान का समय : 08:30

गाड़ी संख्या : 01080
ट्रेन नाम : गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान का समय : 14:30

गाड़ी संख्या : 01028
ट्रेन नाम : गोरखपुर-दादर स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान का समय : 14:45

गाड़ी संख्या : 01416
ट्रेन नाम : गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान का समय : 17:25

गाड़ी संख्या : 05029
ट्रेन नाम : गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान का समय : 19:00

गाड़ी संख्या : 01124
ट्रेन नाम : गोरखपुर-लोकमान्यतिलक स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान का समय : 21:15

गाड़ी संख्या : 01432
ट्रेन नाम : गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान का समय : 23:25

दिल्ली से चलने वाली ट्रेनें
दिल्ली से भी कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनमें प्रमुख रूप से:

गाड़ी संख्या: 04032
ट्रेन नाम : आनंद विहार टर्मिनल – सहरसा जंक्शन

गाड़ी संख्या : 04080
ट्रेन नाम : दिल्ली जंक्शन – वाराणसी जंक्शन

गाड़ी संख्या : 04044
ट्रेन नाम : आनंद विहार टर्मिनल- गोरखपुर जंक्शन

गाड़ी संख्या : 04070
ट्रेन नाम : नई दिल्ली – राजगीर

गाड़ी संख्या : 04054


ट्रेन नाम : नई दिल्ली – बरौनी जंक्शन

गाड़ी संख्या : 02248ट्रेन नाम : नई दिल्ली – पटना जंक्शन

गाड़ी संख्या : 03576
ट्रेन नाम : आनंद विहार टर्मिनल – आसनसोल जंक्शन

गाड़ी संख्या : 05220
ट्रेन नाम : आनंद विहार टर्मिनल – मुजफ्फरपुर जंक्शन

इन ट्रेनों की व्यवस्था को देखते हुए दिल्ली और आनंद विहार जैसे बड़े रेलवे स्टेशनों पर पिछले साल की तुलना में बड़े पंडाल बनाए गए हैं। यात्रियों को अब आराम से बैठकर अपनी ट्रेन का इंतजार करने की सुविधा मिलेगी।

सिकंदराबाद से भी कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं:

गाड़ी संख्या : 07221
ट्रेन नाम : सिकंदराबाद-संतरागाछी स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान का समय : 06:45

गाड़ी संख्या : 07003
ट्रेन नाम : सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान का समय : 10:00

गाड़ी संख्या : 07419
ट्रेन नाम : सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान का समय : 15:15

गाड़ी संख्या : 08846
ट्रेन नाम : सिकंदराबाद-संतरागाछी स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान का समय : 19:50

गाड़ी संख्या : 07647
ट्रेन नाम : सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान का समय : 21:00

गाड़ी संख्या : 07489
ट्रेन नाम : सिकंदराबाद-तिरुपति स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान का समय : 22:15

इस बार छठ पूजा के अवसर पर भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी से यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होगी। सभी यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय टिकट की बुकिंग आज ही कर लें, ताकि वे अपने प्रियजनों के साथ इस खास पर्व को मनाने के लिए समय पर पहुंच सकें।

Read Also- Indian Railway : दिवाली-छठ पर नहीं मिल रहा टिकट तो न हों परेशान, जानें क्या है रेलवे की विकल्प योजना

Related Articles