Home » Indian Super league: जमशेदपुर एफसी और मोहन बागान का मैच हुआ ड्रा

Indian Super league: जमशेदपुर एफसी और मोहन बागान का मैच हुआ ड्रा

अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा जमशेदपुर फुटबॉल क्लब

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में शुक्रवार को इंडियन सुपर लीग में जमशेदपुर एफसी और मोहन बागान के बीच हुआ मैच 1-1 से ड्रॉ हो गया। यह मैच काफी रोमांचक था। जमशेदपुर एफसी स्टीफन एजे के शानदार गोल की बदौलत यह मैच ड्रा कर सका है। जमशेदपुर एफसी ने मोहन बागान को एक-एक की बराबरी पर रोकने में कामयाबी पाई। जमशेदपुर एफसी का सीजन का यह पहला ड्रॉ मैच है। इस मैच की बदौलत जमशेदपुर एफसी प्वाइंट टेबल में 15 मैच के साथ 28 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि मोहन बागान 16 मैच में 36 अंक के साथ टेबल में टॉप पर है। इस मैच में मोहन बागान की तरफ से कप्तान सुभाषित बोस ने 25 वें मिनट में गोल दाग कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। जमशेदपुर एफसी गोल करने के लिए परेशान रही। जमशेदपुर एफसी को गोल करने में साठवें मिनट पर सफलता हासिल हुई, जब ऐजे ने गोल किया और स्कोर एक -एक से बराबर कर दिया। साठवें मिनट में एजे जब गेंद लेकर आगे बढ़े तो मोहन बागान के एक खिलाड़ी ने गोल से 24 यार्ड पहले उन्हें रोका। लेकिन एजे मोहन बागान के तीन खिलाड़ियों को छकाते हुए गेंद लेकर आगे बढ़े और गोल कर दिया। गोल होते हुए ही पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा।

Read also – Stone Pelting: जमशेदपुर में अतिक्रमण हटाने गए टाटा स्टील कर्मियों पर पथराव, चार होमगार्ड घायल

Related Articles