Home » इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट, 11 हजार लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट, 11 हजार लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा

by Rakesh Pandey
Indonesia
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पेशल डेस्क : इंडोनेशिया में एक बार फिर से ज्वालामुखी में विस्फोट हो रहे हैं। (Indonesia) रुआंग में ज्वालामुखी सक्रिय नजर आ रहा है, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इस दौरान लोगों की जान को खतरा है। यहां बीते 24 घंटों में ज्वालामुखी में पांच बार विस्फोट हुए। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को इलाका छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं, बल्कि बुधवार को यहां सुनामी का भी अलर्ट जारी किया गया है।

पांच बड़े विस्फोट (Indonesia)

ज्वालामुखी फटने के बाद पिछले 24 घंटों में कम से कम पांच बड़े विस्फोट हुए हैं। रुआंग पर्वत पर विस्फोट के बाद हजारों फीट ऊंची राख की गुबार देखी गई थी। इसके बाद इंडोनेशियाई अधिकारियों ने बुधवार को सुनामी की चेतावनी जारी की। अधिकारियों ने 11 हजार से ज्यादा लोगों को इलाका छोड़ने का निर्देश दिया गया है। वहीं, बार-बार हो रहे विस्फोट के बाद अधिकारियों ने ज्वालामुखी चेतावनी को उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया है।

बता दें कि यह ज्वालामुखी इससे पहले 1871 में इतनी तेज फटा था। तब भयानक सुनामी आई थी। अब वैज्ञानिकों को चिंता है कि इस विस्फोट के बाद यह ज्वालामुखी समंदर में न समा जाए। यानी यह भविष्य में अंडरसी वॉल्कैनो बन जाएगा। इसके विस्फोट के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वैज्ञानिकों को अंदेशा है कि इस ज्वालामुखी के विस्फोट की तीव्रता 4 या 5 से ऊपर की हो सकती है, यानी उच्चतम स्तर की।

जैसा कि 2022 में हुंगा टोंगा ज्वालामुखी की थी, जिसकी वजह से पूरी धरती पर असर पड़ा था। पूरी पृथ्वी पर दो बार शॉकवेव दौड़ गई थी।

2 भूकंप की वजह से ज्वालामुखी फटा

इंडोनेशिया में आपदा केंद्र अलर्ट मोड पर है। डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारियों का कहना है कि माउंट रुआंग के पास हाल ही में 2 भूकंप आए थे। इसकी वजह से टेक्टोनिक प्लेट्स स्थिर हो गईं, जो ज्वालामुखी फटने का कारण बनीं। अधिकारियों ने बताया कि लोगों को रेस्क्यू करने के लिए बचाव कर्मियों को तैनात किया गया है। इंडोनेशिया की वोल्कैनो एजेंसी ने खतरे को देखते हुए लेवल 4 की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा ज्वालामुखी के पास के 6 किमी क्षेत्र को एक्सक्लूजिव जोन घोषित किया गया है।

READ ALSO: केरल में बुरे फंसे राहुल गांधी, वामदल और भाजपा ने एक साथ घेरा, पढ़ें पूरा मामला

Related Articles