पॉलिटिकल डेस्क : बिहार के पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पटना की साइबर सेल टीम ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी के आवास पर नोटिस चस्पा दिया है। आरोपी को दो दिनों के अंदर हाजिर होकर जवाब देने को कहा गया है।
क्या था मामला?
दरअसल,15 अगस्त को विधायक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस मामले में विधायक रश्मि वर्मा ने अगरवा के संजय सारंगपुरी के खिलाफ पटना स्थित आर्थिक अपराध इकाई को आवेदन दिया था। शिकायत मिलने पर आर्थिक अपराध इकाई ने मामले को पटना के एसएसपी के पास भेजा था। इसी शिकायत के आधार पर पटना साइबर थाने में संजय सारंगपुरी के खिलाफ प्राथमिकी की गई थी।
विधायक ने अपने अपहरण की भी दर्ज कराई थी प्राथमिकी
इतना ही नहीं तस्वीरों के वायरल होने के अगले दिन 16 अगस्त को विधायक रश्मि वर्मा ने मोतिहारी नगर थाने में संजय सारंगपुरी के खिलाफ स्वयं के अपहरण व दो करोड़ की फिरौती मांगने की प्राथमिकी कराई। जिसके बाद पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है। इसी कड़ी में पुलिस की प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी के आवास पर नोटिस चस्पा दिया है। इसके तहत हाजिर होकर जवाब देने के लिए उन्हें दो दिन का समय दिया गया है।
दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराई है प्राथमिकी
दूसरी ओर भाजपा विधायक रश्मि वर्मा के खिलाफ भी संजय सारंगपुरी ने भी नगर थाने में लूट, मारपीट व फायरिंग की प्राथमिकी 16 अगस्त को दर्ज कराई है। इससे पहले भी संजय ने विधायक के खिलाफ धोखाधड़ी की एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। अब तीनों मामलों की जांच चल रही है। इसी कड़ी में पुलिस के बुलावे पर भाजपा विधायक ने मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के समक्ष अपना पक्ष रखा है।
READ ALSO : जानें राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश को जदयू ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी से क्यों किया बाहर?
वायरल तस्वीरों के बारे में क्या कहा भाजपा विधायक ने?
इधर, इस पूरे मामले को लेकर भाजपा विधायक ने बताया कि एसपी से मिलकर पूरी जानकारी दी है। मेरी तस्वीर एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी। शिकायत के आधार पर साइबर सेल की ओर से जांच की जा रही है। उम्मीद है कि पुलिस टीम इस मामले में जल्द बड़ा एक्शन लेगी। फिलहाल हमसे जो सवाल किया गया है मैंने उसका जवाब दिया है।