Home » दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर नकदी बरामदगी मामले में जांच तेज

दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर नकदी बरामदगी मामले में जांच तेज

नई दिल्ली डीसीपी की टीम ने घर पर की जांच, कर्मचारियों से पूछताछ

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय के जज यशवंत वर्मा के आवास में आग लगने और वहां से कथित रूप से अधजली नकदी बरामद होने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इसी कड़ी में बुधवार दोपहर नई दिल्ली जिला डीसीपी देवेश कुमार महला के नेतृत्व में एक टीम जज वर्मा के आवास पर पहुंची।

पुलिस टीम दोपहर करीब 1.50 बजे जज के घर पहुंची और दो घंटे तक जांच करने के बाद तुगलक रोड थाने गई। इस दौरान टीम ने आग लगने वाले स्थान का निरीक्षण किया और आवास में काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ भी की। हालांकि, दिल्ली पुलिस की ओर से इस मामले में किसी प्रकार का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

वैसे पुलिस की टीम के अचानक जज वर्मा के घर पहुंचने से मामले में नया मोड़ आ गया है। अब यह देखना होगा कि आंतरिक जांच समिति और पुलिस जांच से इस मामले में क्या निष्कर्ष निकलते हैं।

Read Also: Railway Fake Bharti: रेलवे फर्जी भर्ती मामले का गोरखपुर-प्रयागराज कनेक्शन, तीन आरोपियों के खाते फ्रीज

Related Articles