Home » IPL 2025 Final: खत्म हुआ विराट कोहली का 17 सालों का इंतजार, PBKS को 6 रन से हरा RCB चैंपियन

IPL 2025 Final: खत्म हुआ विराट कोहली का 17 सालों का इंतजार, PBKS को 6 रन से हरा RCB चैंपियन

RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190 रन बनाए। जवाब में PBKS की टीम 184/7 रन ही बना सकी। विराट कोहली ने 43 रन बनाए। क्रणाल पांड्या ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 2 विकेट लिए ।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : IPL 2025 Final में इतिहास रचते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ट्रॉफी जीत ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में विराट कोहली की अगुवाई वाली RCB ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराया।

बेहद रोमांचक रहा मुकाबला

RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190 रन बनाए। जवाब में PBKS की टीम 184/7 रन ही बना सकी। विराट कोहली ने 43 रन बनाए। क्रणाल पांड्या ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 2 विकेट लिए । पंजाब के लिए पहली पारी में अर्शदीप सिंह ने अंतिम ओवर में तीन विकेट लेकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया।

विराट ने फाइलन में 43 रन की पारी खेली। चैंपियन बनने के बाद वे भावुक नजर आए।

17 साल बाद पहली ट्रॉफी

2008 से आईपीएल खेल रही RCB टीम को अब जाकर उसका पहला खिताब मिला है। विराट कोहली, जिन्होंने अब तक चार बार फाइनल खेला, अंततः अपने करियर की सबसे बड़ी टीम उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे। यह जीत RCB फैन्स के लिए भावनात्मक पल भी था।

पंजाब किंग्स की पारी

प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने अच्छी शुरुआत दी। लेकिन, श्रेयस अय्यर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए जिससे दबाव बढ़ा। जॉश इंगलिस (39) और लिविंगस्टन (25) ने लड़ाई की कोशिश की लेकिन क्रुणाल ने उन्हें रोक दिया। शशांक सिंह का पचासा (60) भी टीम को जीत नहीं दिला सका।

मैच का स्कोरबोर्ड संक्षेप में

टीमस्कोरविकेटओवर
RCB190/920विराट – 43 रन
PBKS184/720इंगलिस – 39 रन

Read Also: World Bicycle Day 2025: झारखंड की सबीना कुमारी ने साइकिल से तय किया सपनों का सफर, कई गोल्ड मेडल किए अपने नाम

Related Articles