सेंट्रल डेस्क: इराकी सुरक्षा बलों ने खूंखार आतंकी अबू खदीजा उर्फ अब्दुल्ला मक्की मुस्लीह अल-रुफई को मार गिराया है। इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुडानी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अबू खदीजा को इराकी राष्ट्रीय खुफिया सेवा और इराकी सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में मारा गया। ISIS का बड़ा आतंकी था अबू खदीजा अबू खदीजा ISIS (इस्लामिक स्टेट) का बड़ा आतंकी था और उसे इराक व सीरिया का गवर्नर माना जाता था। वह उप-खलीफा के पद पर तैनात था और संगठन के अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी अभियानों का प्रमुख था।अमेरिका ने 2023 में उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था इराक के प्रधानमंत्री ने क्या कहा?प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुडानी ने सोशल मीडिया पर लिखा: *”इराकी सुरक्षा बलों ने खतरनाक आतंकवादी अबू खदीजा को मार गिराया है। यह इराक और दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादियों में से एक था। यह इराक और शांतिप्रिय लोगों के लिए एक बड़ी सुरक्षा उपलब्धि है। ISIS की वापसी रोकने की कोशिश ISIS ने 2014 में इराक और सीरिया के बड़े हिस्से पर कब्जा कर खिलाफत की घोषणा की थी। हालांकि, बाद में इराकी बलों ने ईरान की मदद से आइएसआइएस को काफी हद तक खत्म कर दिया था। आईएसआईएस को खत्म करने में ईरान के आईआरजीसी के जनरल स्वर्गीय कासिम सुलेमानी की बड़ी भूमिका थी।लेकिन इधर बीच सीरिया में अलकायदा की सरकार बनने के बाद इराक में भी आतंकी संगठन फिर से उभरने की कोशिश कर रहा था। अबू खदीजा की मौत से ISIS को बड़ा झटका लगा है। कौन था अबू खदीजा?- जन्म: 1991, सलाहुद्दीन, इराक- ISIS में पद: उप-खलीफा, इराक और सीरिया का गवर्नर। – आतंकवाद में भूमिका: वैश्विक आतंकवादी अभियानों का प्रमुख – अमेरिकी प्रतिबंध: 2023 में वैश्विक आतंकवादी घोषित। इराकी सेना और गठबंधन बलों की इस सफलता से ISIS को बड़ा नुकसान हुआ है और आतंकवाद के खिलाफ जंग में यह एक अहम उपलब्धि मानी जा रही है।
Iraq News: इराक ने मार गिराया ISIS का खूंखार आतंकी अबू खदीजा, प्रधानमंत्री ने की पुष्टि
इराकी सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता
137