Home » क्या वाकई प्रशांत किशोर अनशन के लिए 5 करोड़ की वैनिटी वैन का इस्तेमाल कर रहे है, जानें क्या है सच

क्या वाकई प्रशांत किशोर अनशन के लिए 5 करोड़ की वैनिटी वैन का इस्तेमाल कर रहे है, जानें क्या है सच

बीजेपी ने प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन को मुद्दा बनाया है। इस आऱोप का जन सुराज पार्टी ने जवाब तो दिया, लेकिन सीधा जवाब देने की बजाए, अपने अनशन के मुद्दे को फोकस में रखने का विकल्प चुना।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना। BPSC Protest: बिहार की राजधानी पटना का गांधी मैदान इन दिनों प्रदर्शनकारियों की भीड़ से भरा हुआ है। गांधी मैदान में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर बीपीएससी के छात्रों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे हैं।

बीजेपी ने प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन को बनाया मुद्दा
इस बीच विपक्षी दल बीजेपी ने प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन को मुद्दा बनाया है। इस आऱोप का जन सुराज पार्टी ने जवाब तो दिया, लेकिन उससे कुछ स्पष्टता नहीं हो पाई। जनसुराज पार्टी ने सवाल का सीधा जवाब देने की बजाए, अपने अनशन के मुद्दे को फोकस में रखने का विकल्प चुना।

चार करोड़ की वैनिटी वैन में फ्रेश होते हैं प्रशांत’
कई यूजर्स सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन की तस्वीरें शेयर कर रहे है, लेकिन बिहार बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने इस मुद्दे में आग में घी का डालने का काम किया है। प्रशांत किशोर पर सीधे तौर पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि “चार करोड़ की वैनिटी वैन पर आप फ्रेश होते हैं। धरना देते हैं, 25 लाख प्रतिदिन का किराया देते हैं। पैसा बोलता है। और चले हैं BPSC छात्रों के लिए आंदोलन करने। ये कैसा पैसा है? ये कहां से आया है? ये देश का पैसा है और इस तरह सिर्फ फ्रेश होने में प्रतिदिन 25 लाख… मतलब जो व्यक्ति 5 करोड़ की वैनिटी वैन का इस्तेमाल करता है, वो व्यक्ति अब छात्रों और गरीब बच्चों के लिए धरने पर बैठा है, क्या नौटंकी है?”

वैनिटी देखने वाले अनशन स्थल पर आएं: जन सुराज प्रवक्ता
अनशन के नाम पर राजनीति की दुकान चलाने का आरोप लगाया। जन सुराज के प्रवक्ता विवेक ने इस पर अपना जवाब देते हुए कहा कि “जिनकी सैनिटी चली गई है, उनको वैनिटी दिख रही है। विपक्षियों को आमरण अनशन नहीं दिख रहा, छात्र नहीं दिख रहे, उनके मुद्दे नहीं दिख रहे। जिनको वैनिटी दिख रहा है, उनसे मेरा कहना है कि वो अनशन स्थल पर आएं और 24 घंटे यहां रहें।

इतनी ठंड है, यहां महिलाएं भी हैं। एसी कमरों में बैठकर विपक्षी नेता ऐसी बातें कर रहे हैं।” आगे उन्होंने बताया कि “5 लाख में आया है या 25 लाख में आया है? ये छोड़ दीजिए। यहां बात छात्रों के मुद्दे की है, जो भी इसके किराए और कीमत पर बयान दे रहे हैं, वो आएं और इस ठंड में 24 घंटे उस वैनिटी में रहें।”

सोशल मीडिया पर चल रहा वार
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दावा किया है कि इस वैनिटी वैन में कई विशेष सुविधाएं हैं। जन सुराज के कुछ समर्थकों ने इन आरोपों के जवाब में एक तस्वीर पोस्ट की है। प्रशांत किशोर 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं। साथ ही उन्होंने बिहार की शिक्षा व्यवस्था में सुधार और युवाओं के बेहतर भविष्य की मांग की है। प्रशासन ने इस अनशन को “अवैध” बताया है। किशोर से अनशन का स्थान बदलने का भी आग्रह किया गया है।

Related Articles