Jamshedpur News : जमशेदपुर में इस्कॉन द्वारा आयोजित प्रभु श्री जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की भव्य रथ यात्रा 27 जून को बिष्टुपुर आंध्र भक्त श्री राम मंदिर से निकाली जाएगी। इस आयोजन में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं और हरि भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है। यात्रा की तैयारियों को लेकर इस्कॉन भक्तों के साथ शहर के कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने कंधे से कंधा मिलाकर जिम्मेदारी उठाई है।
तीनों रथों की विशेष साज-सज्जा की गई है, जिन पर प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा विराजमान होकर भक्तों के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे। रथ यात्रा हरे कृष्णा-हरे राम के संकीर्तन के साथ दोपहर 2:30 बजे आरंभ होगी और बिष्टुपुर के राम मंदिर से गोपाल मैदान, जुस्को गोलचक्कर, स्ट्रेट माइल रोड, कीनन स्टेडियम, साकची बड़ा गोलचक्कर होते हुए साकची वाहन पड़ाव स्थल तक शाम 7:30 बजे पहुंचेगी। कुल 4.5 किलोमीटर की यह यात्रा भक्ति, भव्यता और सामाजिक समरसता का प्रतीक बनेगी।
यात्रा के दौरान भक्तों की सुविधा हेतु जलपान, प्रसाद और पेय पदार्थों से युक्त स्टॉल्स की व्यवस्था की गई है। इस रथ यात्रा के सफल आयोजन के लिए इस्कॉन जमशेदपुर ने लगभग 1000 स्वयंसेवकों को जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं, जिनमें अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, सैन्य मातृ शक्ति, विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी, क्रीड़ा भारती, द वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी, रोबिन हुड आर्मी, ग्रीन कैप्स फाउंडेशन, ब्लड वॉरियर्स, साइलेंट टेल्स एनजीओ, आरका जैन यूनिवर्सिटी, नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हैं।
बिष्टुपुर के राम मंदिर परिसर में आयोजित एक विशेष बैठक में इस्कॉन जमशेदपुर के प्रमुख स्वामी पद्मनाभजगन्नाथ दास की अध्यक्षता में तैयारियों की अंतिम समीक्षा की गई। इसमें रथ यात्रा के संचालन, मार्ग में आने वाली संभावित बाधाओं, भक्तों की सुरक्षा तथा सामाजिक सौहार्द बनाए रखने पर चर्चा हुई। प्रशासन और आयोजकों की अपील है कि रथ यात्रा के दौरान सभी लोग संयम और शांति बनाए रखें ताकि यह आयोजन आध्यात्मिक एकता और सांस्कृतिक गौरव का उदाहरण बन सके।
Read also – Jamshedpur News: जमशेदपुर में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, पूर्व आयकर अधिकारी के आवास से दो गिरफ्तार