Home » गाजा में इजराइल की भीषण बमबारी से 60 की मौत, आकाश, जमीन व समुद्र चारों ओर से हमला

गाजा में इजराइल की भीषण बमबारी से 60 की मौत, आकाश, जमीन व समुद्र चारों ओर से हमला

इजराइल ने गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनिस में हमला करने से पहले स्थानीय नागरिकों को भागने का आदेश दिया था। इसके बावजूद कई निर्दोष लोग हमले का शिकार हो गए।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गाजा सिटी। इजराइली सेना द्वारा गाजा पट्टी में की गई भीषण बमबारी में बीती रात से लेकर सोमवार सुबह तक कम से कम 60 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई। लगातार जारी अंधाधुंध हमलों के कारण इलाके में मानवीय सहायता की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है। इस बीच कनाडा, फ्रांस और ब्रिटेन ने इजराइल को चेतावनी दी है कि यदि हमले बंद नहीं हुए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल ने गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनिस में हमला करने से पहले स्थानीय नागरिकों को भागने का आदेश दिया था। इसके बावजूद कई निर्दोष लोग हमले का शिकार हो गए। इजराइल के इन हमलों को लेकर 22 देशों ने चिंता जताते हुए वहां मानवीय सहायता पहुंचाने की अनुमति देने की अपील की है।

वेस्ट बैंक में भी छापेमारी, 10 फिलिस्तीनी गिरफ्तार
इजराइली सेना ने गाजा के अलावा वेस्ट बैंक में भी कार्रवाई तेज कर दी है। फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वाफा के अनुसार, बेथलेहम प्रांत में एक अभियान के दौरान 17 वर्षीय किशोर सहित 10 लोगों को हिरासत में लिया गया।

सेना ने अल-खदर शहर में कई घरों पर छापे मारकर नौ लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें पिता-पुत्र की जोड़ी भी शामिल है। बेत फज्जर में भी एक किशोर को पकड़ा गया। इसी तरह तुलकरेम, रामल्लाह और अन्य इलाकों में भी गिरफ्तारियों की खबर है।

बेत लाहिया में रिहायशी इलाकों पर गोलीबारी
गाजा पट्टी के उत्तर में स्थित बेत लाहिया में इजराइली सेना द्वारा निरंतर गोलीबारी जारी है। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 से इजराइल ने गाजा पर अपना आक्रामक अभियान शुरू किया था, जिसमें अब तक 53,486 लोग मारे जा चुके हैं और 1,21,398 से अधिक घायल हुए हैं। खान यूनिस में सोमवार सुबह हुए एक और हमले में कम से कम 10 फिलिस्तीनी मारे गए।

गाजा में गहराता मानवीय संकट
संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी UNRWA ने चेतावनी दी है कि गाजा पट्टी अक्टूबर 2023 के बाद से अब तक के सबसे गंभीर मानवीय संकट का सामना कर रही है। हवा, ज़मीन और समुद्र से इजराइली हमलों ने सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतारा है और लाखों विस्थापित हो चुके हैं।

फ्रांस ने इजराइल पर उठाए सवाल
फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने कहा है कि गाजा में इजराइल द्वारा मानवीय सहायता की सीमित अनुमति पूरी तरह से अपर्याप्त है। यदि इजराइल अपनी नाकेबंदी नहीं हटाता, तो फ्रांस आगे की सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा, “इजराइली सरकार ने इस घेरे हुए क्षेत्र को मौत के जाल में बदल दिया है।”

नाबलस में गोलीबारी, एक नागरिक घायल
वाफा के अनुसार, नाबलस के पश्चिम में स्थित अल-ऐन शरणार्थी शिविर में सोमवार सुबह इजराइली गोलीबारी में 62 वर्षीय व्यक्ति के पैर में गोली लगी। इसके अलावा नाबलस के पूर्वी हिस्से में भी इजराइली सेना ने गश्त और छापेमारी की, हालांकि अभी तक किसी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

Related Articles