Home » इजरायल के एयर स्ट्राइक में 35 की मौत, इजरायल-फिलिस्तीन जंग को हो गए 234 दिन

इजरायल के एयर स्ट्राइक में 35 की मौत, इजरायल-फिलिस्तीन जंग को हो गए 234 दिन

by Rakesh Pandey
Israel Hamsa war
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Israel Hamsa war: फिलिस्तीन के गाजा में इजरायल का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इजरायल ने दक्षिणी गाजा के शहर राफा में रविवार को विस्थापितों के टेंट पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें फिलिस्तीनी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के मुताबिक कम से कम 35 लोग मारे गए। वहीं, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, इसके साथ ही दर्जनों लोग घायल हुए हैं।

हमास ने रविवार को दावा किया था कि उसने इजरायल के तेलअवीव शहर के वाणिज्यिक केंद्र पर बड़ा रॉकेट हमला किया। हमास के इस दावे के कुछ ही घंटों के बाद इजरायल ने राफा में जवाबी हमला किया और विस्थापितों के टेंट पर एयर स्ट्राइक की। ये हमले अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के इजरायल को राफा में अपने सैन्य आक्रमण को खत्म करने का आदेश देने के दो दिन बाद हुए।

Israel Hamsa war: 35 लोगों की हुई मौत

इस हमले में 35 लोगों की मौत की अभी तक पु्ष्टि की गई है, इसके साथ ही हजारों लोग घायल हुए। इसके साथ ही इस विनाशकारी हमले में टेंट के टेंट उजड़ गए। इजरायल की सेना ने कहा कि उसने इस हमले में हमास के एक प्रतिष्ठान को निशाना बनाया और हमास के दो आतंकवादियों को मार गिराया।

Israel Hamsa war: इजरायल-हमास के बीच युद्ध

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल और हमास के बीच युद्ध में लगभग 36,000 फिलिस्तीनी अब तक मारे गए हैं। गाजा के 2.3 मिलियन लोगों में से लगभग 80 प्रतिशत लोग अपने घरों से भाग गए हैं। भूखमरी बढ़ती जा रही है और संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अकाल पड़ रहा है।

वहीं इजरायली रक्षा बल के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि गाजा में 2 इजरायली सैनिकों की मौत हो गई है। यह मौत हमास के खिलाफ गाजा में जारी ऑप्रेशन के दौरान हुई। आईडीएफ के प्रवक्ता ने स्टाफ सार्जेंट सहर सुदेई और स्टाफ सार्जेंट बेत्ज़ालेल ज़वी कोवाच की मौत की जानकारी दी और उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने कहा कि हम इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ हैं और उनका साथ देते रहेंगे। वहीं, इजरायल और हमास के बीच जंग को 234 दिन हो गए हैं।

Read Also-इजरायल ने हमास पर किए ताबड़तोड़ हवाई हमले, 13 लोगों की गई जान, कई घायल

Related Articles