Home » Israeli Army : इजरायली सेना ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, 20 फलस्तीनी की मौत

Israeli Army : इजरायली सेना ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, 20 फलस्तीनी की मौत

by Birendra Ojha
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : इजरायली सेना ने गाजा पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए हैं। इस हमले में 20 फलस्तीनी की मौत होने की सूचना है।
लगातार दूसरे दिन गाजा पर जमीनी कार्रवाई करते हुए, इजरायली सेना ने नेत्जारिम कॉरिडोर को अपने अधिकार में ले लिया। वहीं इजरायल के रक्षा मंत्री कैट्ज ने यह चेतावनी दी है कि यदि गाजा से बंधकों की रिहाई नहीं हुई, तो इजरायल त्वरित कार्रवाई करेगा। यह कार्रवाई अभूतपूर्व होगी।

सेना ने चेतावनी भरे पर्चे गिराए

इजरायली सेना गाजा पर जमीनी कार्रवाई करते हुए लगातार ताबड़तोड़ हमले कर रही है। बुधवार को इजरायली सेना ने नेत्जारिम कॉरिडोर पर भी कब्जा कर लिया। नेत्जारिम कॉरिडोर गाजा पट्टी को दो भागों में विभाजित करता है। इससे पूर्व युद्ध विराम की घोषणा के बाद इजरायल ने इस कॉरिडोर से स्वयं को अलग कर लिया था। गाजा में सेना द्वारा इलाकों को खाली कराने के लिए पर्चे गिराए गए हैं,जिसमें भयंकर हमला करने की चेतावनी लिखी गई है।

एक दिन पूर्व हुए हमले में, मारे गए थे 400 लोग

इजरायली सेना ने मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी में जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरे दिन की गई, इस कार्रवाई में 20 फलस्तीनी मारे गए हैं। इससे एक दिन पूर्व हुए हवाई हमले में 400 लोग मारे गए थे। सेना के अनुसार उत्तरी गाजा में जिस स्थान को निशाना बनाकर हमला किया गया था, वहां हमास इजरायल क्षेत्र में हमले की तैयारी कर रहा था। सेना द्वारा गाजा पट्टी के बेत हनून और खान यूनिस इलाकों में पर्चे गिराए गए हैं।

Read Also- MURDER IN BHAGALPUR : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की हत्या, बहन को भी लगी गोली

Related Articles