Home » टैक्स ड्यूज, पेनाल्टी और फॉर्म खोजना आसान, जानें इनकम टैक्स की वेबसाइट में क्या हुए बदलाव

टैक्स ड्यूज, पेनाल्टी और फॉर्म खोजना आसान, जानें इनकम टैक्स की वेबसाइट में क्या हुए बदलाव

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBT) ने इनकम टैक्स की वेबसाइट www.incometaxindia.gov.in को एक नए अवतार में लॉन्च किया है। नई वेबसाइट को मोबाइल के लिए ले आउट किया है। साथ ही इसमें एक नया इंटरफेस होगा, जो यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देगी। नई वेबसाइट को सीबीडीटी के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने चिंतन शिविर उदयपुर में लॉन्च किया है।

वेबसाइट में जोड़ा गया नया फीचर ‘Taxpayer Services Module’

इनकम टैक्स की नई वेबसाइट में टैक्स और इससे जुड़ी दूसरी सूचनाओं का व्यापक भंडार होगा। इसके अलावा यूजर्स को डायरेक्ट टैक्स से जुड़े कानून, कई सम्बद्ध एक्ट, इनकम टैक्स विभाग के सर्कुलर और नोटिफिकेशन से सीधे पहुंच मिलेगी। कंटेंट के लिहाज से एक मेगा मेन्यू होगा। नई वेबसाइट में एक नया फीचर ‘Taxpayer Services Module’ भी जोड़ा गया है। इसमें कई ऐसे टैक्स टूल होंगे जो टैक्सपेयर्स को उनका इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में मदद करेंगे।

Income Tax Department revamped website: यूजर्स को मिलेगा वर्चुअल टूर

वेबसाइट पर आ रहे विजिटर की सुविधा के लिए एक वर्चुअल गाइड टूर भी है। ये वेबसाइट के सभी नए फीचर्स के बारे में भी बताएगा। साथ ही नए बटन इंडीकेटरों के माध्यम से समझाया गया है। साथ यूजर्स को अलग-अलग एक्ट्स, सेक्शन, नियम और टैक्स संधियों की भी तुलना कर सकते हैं। नेविगेशन में आसानी हो इसके लिए साइट के सभी जरूरी कंटेंट को इनकम टैक्स सेक्शन के साथ टैग किया गया है। करदाताओं को आसानी से अनुपालन करने में मदद करने के लिए रिवर्स काउंटडाउन, टूलटिप्स तथा संगत पोर्टलों के लिंक प्रदान करती है।

READ ALSO : चाईबासा : माननीय से टेंडर मैनेज करके आये हैं इसलिए किसी दूसरे को नहीं डालने देंगे : ठेकेदार

संशोधित वेबसाइट करदाताओं से संबंधित अधिक सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक और पहल है। यह करदाताओं को शिक्षित करना और कर अनुपालन की सुविधा प्रदान करना जारी रखेगी।

Related Articles