रांची: जैक बोर्ड का इंटर का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। धनबाद जिले के गोविंदपुर की छात्रा अंकिता दत्ता इंटर साइंस में झारखंड टॉपर बनी हैं । उन्होंने 500 अंकों में 477 अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने 95.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वह धनबाद की राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल गोविंदपुर की छात्रा हैं। पश्चिमी सिंहभूम के नोआमुंडी इंटर कॉलेज नोआमुंडी के छात्र अंकित कुमार साह ने दूसरी पोजीशन हासिल की है। उन्होंने 476 अंक हासिल किए हैं। अंकित कुमार ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। प्लस टू हाई स्कूल बड़कागांव के छात्र किशोर कुमार ने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल किया है। वह तीसरी पोजीशन पर हैं।

इसी तरह, जैक बोर्ड इंटर परीक्षा में कॉमर्स में पश्चिमी सिंहभूम के नोआमुंडी की रेशमी कुमारी 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर बनी हैं। उन्हें 500 में 476 अंक मिले हैं।

रेशमी कुमारी चाईबासा की सेंट जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। मिहीजाम के छात्र हसन शेख ने कॉमर्स में झारखंड में दूसरी पोजीशन हासिल की है। हसन शेख ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। हसन शेख गवर्नमेंट प्लस टू हाई स्कूल मिहिजाम के छात्र हैं। इसी स्कूल के एक अन्य छात्र पियूष शाह ने 474 अंक हासिल कर प्रदेश में तीसरी पोजीशन हासिल की है। उन्होंने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।