Home » JAC Board Exam 2025 : बोर्ड और इंटरमीडिएट परीक्षा आज से शुरू, जानें कितने विद्यार्थी होंगे शामिल

JAC Board Exam 2025 : बोर्ड और इंटरमीडिएट परीक्षा आज से शुरू, जानें कितने विद्यार्थी होंगे शामिल

परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लाना प्रतिबंधित होगा। इन सभी वस्तुओं को छात्रों को परीक्षा केंद्र पर न लाने की सलाह दी गई है।

by Anurag Ranjan
JAC Board Exam 2025 : झारखंड मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा आज से, 7 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड में 2025 की मैट्रिक बोर्ड और इंटरमीडिएट (12वीं) की वार्षिक परीक्षा 11 फरवरी से आरंभ हो गई है। यह परीक्षा तीन मार्च तक चलेगी। इस बार राज्य में कुल 7,84,028 विद्यार्थी विभिन्न विषयों की परीक्षा देंगे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए हैं। सुबह से ही सेंटरों पर स्टूडेंट्स की भीड़ देखने को मिल रही थी।

राज्यभर में 2086 परीक्षा केंद्र

दोनों परीक्षा के लिए राज्यभर में कुल 2086 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 4,33,890 छात्र-छात्राएं माध्यमिक परीक्षा देंगे, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 3,50,138 परीक्षार्थी शामिल होंगे। माध्यमिक की परीक्षा 1297 केंद्रों पर आयोजित होगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 789 केंद्रों पर होगी। इंटरमीडिएट के आर्ट्स संकाय में सबसे अधिक 2,28,832 विद्यार्थी परीक्षा में भाग लेंगे, जबकि साइंस में 99,131 और कॉमर्स में 22,175 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

दो पाली में होगी परीक्षा

वार्षिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली से बजे में माध्यमिक की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली बजे से बजे में इंटरमीडिएट की परीक्षा ली जाएगी। पहले दिन, यानी 11 फरवरी को, पहली पाली में माध्यमिक के आइआइटी और अन्य वोकेशनल विषयों की परीक्षा आयोजित की जा रही है, जबकि दूसरी पाली में इंटर आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के वोकेशनल विषयों की परीक्षा होगी।

4 से होगी प्रायोगिक परीक्षा

सैद्धांतिक परीक्षा के बाद 4 मार्च से प्रायोगिक परीक्षा शुरू होगी। माध्यमिक की प्रायोगिक परीक्षा 20 मार्च तक संबंधित स्कूलों में ली जाएगी, जबकि इंटरमीडिएट के विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के प्रायोगिक परीक्षा 4 से 20 मार्च तक दोनों पालियों में आयोजित होगी। इस वर्ष परीक्षा में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। बोर्ड ने परीक्षा की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जिससे कि परीक्षार्थी बिना किसी परेशानी के अपना परीक्षा दे सकें।

Read Also: Jharkhand Weather Update : झारखंड का मौसम : बढ़ता तापमान, सेहत पर हो सकता है असर, जानें आज के मौसम का अपडेट

Related Articles