रांची : झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा स्थगित होने की संभावना प्रबल हो गई है। दरअसल, राज्य के शिक्षा बोर्ड, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद खाली होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। पहले से निर्धारित परीक्षा तिथियों के मुताबिक, 11 फरवरी से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होनी थी, लेकिन अब इनकी स्थगन की आशंका बढ़ गई है।
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद रिक्त
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद 18 जनवरी से ही खाली है, जिसके कारण बोर्ड से संबंधित कई महत्वपूर्ण कार्यों में देरी हो रही है। इससे पहले 28 जनवरी को 8वीं और 29-30 जनवरी को 9वीं की परीक्षा भी स्थगित की जा चुकी थी।
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने हाल ही में बयान दिया था कि 4 दिनों के अंदर इन पदों पर नियुक्ति कर दी जाएगी, लेकिन अब यह भी संभव नहीं लगता। यदि 4 फरवरी तक नियुक्ति हो भी जाती है, तो 6 फरवरी से पहले एडमिट कार्ड जारी नहीं हो पाएंगे, जो परीक्षा से जुड़ी एक बड़ी परेशानी बन गई है।
परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी
झारखंड बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 4.33 लाख और इंटरमीडिएट परीक्षा में 3.50 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। कुल मिलाकर 7.83 लाख स्टूडेंट्स की बोर्ड परीक्षा अब संकट में आ गई है। पहले तय तिथि के अनुसार, 25 जनवरी से मैट्रिक और 28 जनवरी से इंटरमीडिएट का एडमिट कार्ड जारी होने वाला था, लेकिन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद रिक्त होने से यह काम नहीं हो पाया।