Home » 8वीं बोर्ड… 94.15 % पास, 32471 फेल और 341 परीक्षार्थियों को रिजल्ट इनकंप्लिट

8वीं बोर्ड… 94.15 % पास, 32471 फेल और 341 परीक्षार्थियों को रिजल्ट इनकंप्लिट

by Rakesh Pandey
JAC Board Result
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/JAC Board Result: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा मंगलवार को 8वीं बोर्ड की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए। इसमें 94.1592 % परीक्षार्थी अगले क्लास के लिए प्रमोटेड घोषित किए गए है। जैक चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार महतो ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि इस वर्ष 561774 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें 5,28,962 छात्र पास यानि अगले क्लास के लिए प्रमोटेड घोषित किए गए हैं।

वहीं 32,471 का रिजल्ट मार्जिनल यानि फेल हैं, जबकि 341 परीक्षार्थियों का रिजल्ट इनकंप्लिट है। रांची जिला में 96. 23 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। यहां 38408 परीक्षार्थी पास हैं। जबकि 1495 परीक्षार्थी परीक्षा में असफल रहे हैं। राज्य में हजारीबाग के छात्रों ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। इस जिले के 97.6 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।

बताते चलें कि आठवीं बोर्ड का रिजल्ट में विलंब के कारण 9वीं क्लास में स्कूली शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में छात्रों का प्रोविजनल एडमिशन लिया गया था। बताते चलें कि आठवीं बोर्ड की परीक्षा इस साल 9 से 17 मार्च तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट जैक की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा।

JAC Board Result: पिछले साल से 4% अधिक रिजल्ट

8वीं बोर्ड में पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले साल 90.33 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। वहीं इस साल 94. 15 प्रतिशत पास हुए हैं। पिछले साल 4,54,146 बच्चे परीक्षा में पास हुए थे। वहीं इस वर्ष 5,28,962 छात्र पास हुए हैं।

JAC Board Result: कितने अंक पर कौन से सा ग्रेड

8वीं बोर्ड की परीक्षा में जिन छात्रों का 80 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करेंगे उन्हें A+ ग्रेड है। वहीं 60 से 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करेंगे उन्हें ग्रेड -A दिया गया है। इसी प्रकार, 45 से 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों को ग्रेड B और ग्रेड C मिला है। 33 से 45 प्रतिशत अंक लाने वालों को ग्रेड सी दिया गया है।

 

Read also:- कोल्हान यूनिवर्सटी के शिक्षकों-कर्मचारियों को मिलेगी 20 लाख तक ग्रेच्युटी

Related Articles