Home » Jaipur Accident : केमिकल टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत, 2 गंभीर, जांच में जुटी FSL टीम

Jaipur Accident : केमिकल टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत, 2 गंभीर, जांच में जुटी FSL टीम

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में एक केमिकल टैंक की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दम घुटने से चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है। दोनों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

बेसमेंट में था केमिकल टैंक, सफाई के दौरान हुआ हादसा

एसीपी चाकसू सुरेंद्र सिंह के अनुसार, हादसा सांगानेर सदर थाना क्षेत्र स्थित आंचल ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड के बेसमेंट में मौजूद केमिकल टैंक की सफाई के दौरान हुआ। देर रात छह मजदूर टैंक की सफाई के लिए उतरे थे। टैंक में जहरीली गैस या ऑक्सीजन की कमी के कारण चार मजदूरों की दम घुटने से जान चली गई, जबकि दो मजदूर अचेत अवस्था में पाए गए।

मौके पर पहुंची FSL टीम, केमिकल की जांच जारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को मौके पर बुलाया गया है। एसीपी ने बताया कि टैंक में किस प्रकार का केमिकल था, इसकी जांच जारी है। एफएसएल टीम साक्ष्य एकत्र कर रही है और हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।

शव और घायलों को MGH अस्पताल पहुंचाया गया

हादसे के बाद सांगानेर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों तथा मृतकों को महात्मा गांधी अस्पताल (MGH) ले जाया गया। मृतकों की पहचान की जा रही है और परिजनों को सूचित किया जा रहा है।

राजस्थान में लगातार हो रहे औद्योगिक हादसे

गौरतलब है कि 22 मई को भी बीकानेर के करणीनगर औद्योगिक क्षेत्र में एक ऊन फैक्ट्री के सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान तीन श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई थी। उस हादसे में भी एक श्रमिक बेहोश हो गया था। ये घटनाएं साफ संकेत देती हैं कि औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं हो रहा है।

Read Also- Jawaharlal Nehru Death Anniversary : कैसे बीते थे जवाहरलाल नेहरू के आखिरी घंटे, क्या वाकई बाथरूम में हुआ निधन, जानिए पूरी कहानी

Related Articles