जमशेदपुर: बिरसानगर में हेलमेट चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। यातायात पुलिस जब बिरसानगर के कुंआ मैदान में हनुमान मंदिर चौक के पास हेलमेट चेकिंग कर रही थी। तभी दो पहिया वाहन से एक महिला अपनी बेटी के साथ बारीडीह की तरफ जा रही थी।
आरोप है कि अचानक यातायात सिपाही गाड़ी के सामने आ गया। तो महिला अपनी गाड़ी से नियंत्रण खो बैठी और मां बेटी सड़क पर गिरकर घायल हो गईं। महिला की हालत अधिक गंभीर बताई जा रही है। घटना होते ही इलाके के लोग मौके पर जुट गए। लोग आक्रोषित थे। जमकर हंगामा हुआ। लोगों की मांग है कि सिपाही पर कड़ी कार्रवाई की जाए। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को लोगों के चंगुल से बचा कर किसी तरह बाहर निकाला। इलाके के लोगों का कहना है कि ट्रैफिक चेकिंग के दौरान सिपाही छिप कर खड़े रहते हैं और जब कोई बिना हेलमेट लगाए उधर से गुजरता है। तो अचानक गाड़ी के सामने आ जाते हैं। इसी वजह से हादसा होता है।
Read also – Jharkhand Wakf Law Protest : नए वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम इलाकों में 15 मिनट तक बत्ती गुल, रहा अंधेरा