Home » Jammu Three Soldiers Died : जम्मू के रामबन में खाई में गिरा सेना का वाहन, तीन जवान शहीद

Jammu Three Soldiers Died : जम्मू के रामबन में खाई में गिरा सेना का वाहन, तीन जवान शहीद

by Rakesh Pandey
jammu and kashmir
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ramban/Jammu : जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को एक अत्यंत दुखद घटना घटी, जब राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर एक सेना का वाहन सड़क से फिसलकर लगभग 700 फुट गहरी खाई में जा गिरा। इस हृदयविदारक हादसे में तीन सैन्यकर्मियों ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया। अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी दी।

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर हुआ हादसा

अधिकारियों के अनुसार, सेना का यह ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहे एक काफिले का हिस्सा था। यह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना सुबह करीब 11:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बैटरी चश्मा नामक स्थान के पास हुई। वाहन के खाई में गिरते ही इलाके में मातम पसर गया।

तत्काल शुरू हुआ बचाव अभियान

घटना की जानकारी मिलते ही सेना, स्थानीय पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय स्वयंसेवकों की संयुक्त टीम ने तत्काल बचाव अभियान शुरू कर दिया। दुर्गम इलाका होने के बावजूद बचावकर्मी तेजी से खाई में उतरे। हालांकि, तमाम प्रयासों के बावजूद हादसे में तीन सैनिकों को बचाया नहीं जा सका। अधिकारियों ने शहीद हुए जवानों की पहचान सिपाही अमित कुमार, सिपाही सुजीत कुमार और सिपाही मान बहादुर के रूप में की है। इस दुखद खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और शहीद जवानों के परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सेना और प्रशासन की ओर से शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई है।

Read Also- Bihar Assembly Election 2025 : तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में महागठबंधन की तीसरी बैठक सम्पन्न, सीट शेयरिंग पर सस्पेंस

Related Articles