Home » जम्मू-कश्मीर में सेना की चौकी पर आतंकवादी हमला, पांच जवान घायल

जम्मू-कश्मीर में सेना की चौकी पर आतंकवादी हमला, पांच जवान घायल

by Rakesh Pandey
Jammu kashmir Terrorist Attack
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

श्रीनगर : Jammu kashmir Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर में पिछले 3 दिन में आतंकियों ने तीसरा हमला किया है। जम्मू-कश्मीर के डोडा में कल देर रात आतंकवादियों ने सेना की चौकी पर अटैक किया। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ जारी है। गोलीबारी में पांच जवान और एक एसपीओ घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। यह हमला कठुआ जिले में आतंकवादियों की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत और दो अन्य के घायल होने के कुछ घंटों बाद हुआ है। तीन दिन पहले आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हमला किया था, जो खाई में गिर गई थी। इस आतंकवादी हमले में नौ यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 40 से ज्यादा घायल हुए।

इस हमले में सेना के पांच जवान घायल हो गए हैं। इसके साथ ही एक विशेष पुलिस अधिकारी भी घायल हुआ है। आतंकवादियों ने मंगलवार-बुधवार की रात करीब 1.45 बजे डोडा में सेना और स्थानीय पुलिस चौकी पर हमला किया है। यह हमला डोडा के चत्तरगल्ला इलाके में किया गया। स्थानीय लोगों ने आईएएनएस को बताया कि आतंकवादियों की शुरुआती गोलीबारी में सेना के पांच जवान और एक एसपीओ घायल हो गए। हमले में जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने भी आतंकवादियों पर लगातार गोलीबारी की। अभी इलाके में गोलीबारी बंद है और सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घायल जवानों को भद्रवाह कस्बे के सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Jammu kashmir Terrorist Attack : कठुआ में चलाया गया ऑपरेशन

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने पीटीआई को बताया कि जिले के चतरगला इलाके में 4-राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की एक संयुक्त चौकी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों पर जवाबी कार्रवाई की। यह हमला ऐसे समय में हुआ, जब सुरक्षा बलों ने मंगलवार शाम को कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक गांव पर हमला करने वाले आतंकवादियों की तलाश में ऑपरेशन चलाया था।

पुलिस ने बताया कि कठुआ अभियान में सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया है। इसके साथ ही जम्मू क्षेत्र में यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब हाल में आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं को शिव खोड़ी मंदिर से कटरा ले जा रही एक बस पर पोनी इलाके में तेरयाथ गांव के पास रविवार को गोलीबारी कर दी थी। हमले के बाद बस खाई में जा गिरी थी। इस हमले में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 41 लोग जख्मी हो गए थे।

Read Also-जम्मू-कश्मीर में सेना और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी, दो आतंकवादी ढेर, दो जवान घायल

Related Articles