जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए यूसिल ने चार अत्याधुनिक एंबुलेंस दी हैं। यह एंबुलेंस जिले के सदर अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को दी गई हैं। डुमरिया के स्वास्थ्य केंद्र को एक टाटा विंगर मिली है। माना जा रहा है कि यह एंबुलेंस मिलने के बाद मरीजों को अस्पताल तक लाने में आसानी होगी। इन एम्बुलेंसों को मंगलवार को जमशेदपुर स्थित सदर अस्पताल परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यूसिल ने यह एंबुलेंस सीएसआर के तहत दी हैं। इस अवसर पर आयोजित समारोह में उपायुक्त अनन्य मित्तल, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, मंत्री रामदास सोरेन, पोटका के विधायक संजीव सरदार, जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
मंत्री रामदास सोरेन ने इस मौके पर कहा कि यूसिल की यह पहल दूर-दराज क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने के लिए कार्य कर रही है और यूसीआईएल का यह सहयोग सराहनीय है। पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि डुमरिया जैसे सुदूर क्षेत्र को यह सुविधा मिलना उनके लिए संतोषजनक है। यह एम्बुलेंस क्षेत्रवासियों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में जीवनरक्षक सिद्ध होगी।
इन सभी एम्बुलेंसों को अस्थायी पंजीकरण और बीमा के साथ तुरंत सेवा में लगा दिया गया है, ताकि किसी प्रकार की तकनीकी रुकावट न आए। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने यूसीआईएल के इस योगदान को सराहते हुए इसे जिले के लिए एक जीवनदायिनी पहल बताया है, जो आने वाले समय में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाएगा।
डुमरिया को मिला आधुनिक टाटा विंगर MMU एम्बुलेंस
इस योजना के तहत डुमरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक टाटा विंगर मेडिकल मोबिलिटी यूनिट (MMU) एम्बुलेंस प्रदान की गई है। यह वाहन प्राथमिक चिकित्सा, आपातकालीन सेवाएं और तत्काल मरीज ट्रांसपोर्ट जैसी सुविधाओं से सुसज्जित है। इससे न केवल डुमरिया बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
अन्य स्वास्थ्य केंद्रों को भी मिले एम्बुलेंस वाहन
सदर अस्पताल/जुगसलाई: एक एडवांस लाइफ सपोर्ट (ALS) एम्बुलेंस
सीएचसी मुसाबनी: एक ALS और एक MMU एम्बुलेंस
सदर अस्पताल/IDSP कार्यालय: एक MMU एम्बुलेंस
Read also Jamshedpur Hotel Crime : जानें होटल एल डोराडो में युवती की डेथ मिस्ट्री, यह है घटना का मास्टर माइंड