Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र में अपनी दहशत फैलाने के इरादे से लोडेड पिस्तौल लेकर घूम रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी किशोर कौशल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दोनों के पास से देशी लोडेड पिस्तौल, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार बदमाशों में एक आरोपी हत्या के मामले में जेल जा चुका है और हाल ही में छूटकर बाहर आया था।
पुलिस को रविवार रात करीब 11:30 बजे सूचना मिली कि कदमा के एलआईसी ग्राउंड के पास दो युवक हथियार लेकर संदिग्ध तरीके से घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर कदमा थाना पुलिस ने छापेमारी की और दोनों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनारी थाना क्षेत्र के न्यू ग्वाला बस्ती निवासी अंकुर सिंह और सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के न्यू बाराद्वारी देवनगर निवासी उदयभान सिंह के रूप में हुई है।
एसएसपी ने बताया कि अंकुर सिंह हत्या के एक मामले में पूर्व में जेल जा चुका है और हाल ही में रिहा हुआ था। जेल से बाहर आने के बाद वह क्षेत्र में अपना पुराना दबदबा कायम करने की कोशिश कर रहा था। वह लोगों को धमकाकर इलाके में खौफ पैदा कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से एक देशी लोडेड पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और एक आईफोन बरामद किया है। वहीं, उसके साथी उदयभान सिंह के पास से भी एक लोडेड पिस्तौल, एक कारतूस और एक आईफोन मिला है। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों की एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई और फिर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Read also – Jamshedpur Connecting Flyover : जमशेदपुर में बनेगा कनेक्टिंग फ्लाईओवर, खाका हो रहा तैयार