Jamshedpur : झारखंड के जमशेदपुर स्थित जुगसलाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली हाई वोल्टेज अगरबत्तियों के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। यह छापेमारी जुगसलाई रामटेकरी रोड स्थित अग्रसेन भवन के पास संचालित बजाज अगरबत्ती कंपनी में की गई, जहां से भारी मात्रा में नकली अगरबत्तियां बरामद हुईं।
जानकारी के मुताबिक, प्रसिद्ध मच्छर मारने वाली हाई वोल्टेज अगरबत्ती की नकल कर बाजार में बेचने की शिकायत मिलने पर असली उत्पादक कंपनी के मालिक विमल अग्रवाल ने जुगसलाई थाना में मामला दर्ज कराया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने नकली ‘हाई वोल्टेज’ ब्रांड की अगरबत्तियों का बड़ा स्टॉक जब्त किया है। जब्त माल की मात्रा इतनी अधिक है कि पुलिस ने पूरे कंपनी परिसर को सील कर दिया है। इस दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल जुगसलाई पुलिस नकली माल के पीछे के नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों का पता लगाने में जुटी है। इस तरह की नकली उत्पाद न केवल उपभोक्ताओं को धोखा देते हैं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकते हैं।
Read also – Jamshedpur Politics : जद (यू) ने पूर्वी सिंहभूम में किया संगठन विस्तार, तीन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी