Home » Jamshedpur anti-crime checking : New Year को लेकर जमशेदपुर में Security System सख्त

Jamshedpur anti-crime checking : New Year को लेकर जमशेदपुर में Security System सख्त

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में नववर्ष 2025 (New Year 2025) के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सख्त कर दी गयी है। एसएसपी किशोर कौशल ने बुधवार रात शहर के विभिन्न इलाकों में गश्त करते हुए सुरक्षा प्रबंधों का गंभीरता से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एंटी क्राइम चेकिंग में लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और उन्हें अपराधों पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

नशे में वाहन चलाने वालों पर होगी सख्ती

एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि नए साल के अवसर पर शहर में नशे में वाहन चलाने की घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी कि वे नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा, “नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे व्यक्तियों के वाहन जब्त किए जाएंगे और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

पुलिस ने की सतर्कता बरतने की अपील

एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य शहरवासियों को सुरक्षित माहौल मुहैया कराना है, ताकि सभी नये साल की खुशियों का आनंद शांति से ले सकें।”

माना जा रहा है कि जमशेदपुर में एसएसपी किशोर कौशल की पहल से सुरक्षा व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। पुलिस की सतर्कता और सख्त कदम नववर्ष के अवसर पर शहरवासियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करेंगे।

Related Articles