Home » Jamshedpur Arms peddler : जमशेदपुर में हथियारों की खरीद-बिक्री करते तीन युवक गिरफ्तार, एक आर्म्स पेडलर शामिल

Jamshedpur Arms peddler : जमशेदपुर में हथियारों की खरीद-बिक्री करते तीन युवक गिरफ्तार, एक आर्म्स पेडलर शामिल

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करते समय तीन युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक आर्म्स पेडलर शाहरुख खान भी शामिल है, जो बिष्टुपुर के धतकीडीह बी ब्लॉक स्थित मक्का अपार्टमेंट का निवासी है।

पुलिस ने शाहरुख खान के पास से एक देशी लोडेड ऑटो पिस्टल बरामद की है, जिसमें दो जिंदा कारतूस लगे हुए थे। वहीं, पिस्टल खरीदने आए दो अन्य आरोपी ललित यादव और राकेश कुमार भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। ललित यादव के पास से एक देशी कट्टा और एक कारतूस भी बरामद किया गया है।

सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि तीनों को आज सुबह ही गिरफ्तार किया गया। ललित यादव कदमा थाना क्षेत्र के मेरीन ड्राइव स्थित रामनगर रोड नंबर सात का निवासी है, जबकि राकेश कुमार एक्जीक्यूटिव फ्लैट, कदमा का रहने वाला है। तीनों के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

कदमा थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें सुबह करीब आठ बजे सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ युवक अवैध हथियारों की डील करने वाले हैं। इस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रामनगर इलाके में घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही तीनों आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई और फिर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह हथियार कहां से लाया गया था।

Related Articles