जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित स्वर्णरेखा नदी के बाबूडीह घाट पर मंगलवार को नहाने गए तीन किशोरों में से दो गहरे पानी में डूब गए। बुधवार को इनमें से एक किशोर निखिल का शव स्थानीय मछुआरों की मदद से बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे किशोर सूरज सांडिल की तलाश अब भी जारी है।
जानकारी के अनुसार, निखिल, सूरज सांडिल और सूरज मछुआ तीनों घनिष्ठ मित्र थे और सभी की उम्र 14 से 15 साल के बीच थी। ये तीनों मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे स्वर्णरेखा नदी में नहाने पहुंचे थे। नहाने के दौरान निखिल और सूरज सांडिल जलकुंभी के साथ खेलते हुए नदी के गहरे हिस्से में चले गए और डूबने लगे।
साथ मौजूद सूरज मछुआ ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी की तेज धारा और फिसलन के कारण वह खुद घायल हो गया। किसी तरह जलकुंभी पकड़कर बाहर निकला और दौड़कर घर पहुंचा, जहां उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी।
खबर मिलते ही स्थानीय लोग और मछुआरे मौके पर पहुंचे और खुद ही तलाश शुरू कर दी। अंधेरा होने और पानी की गहराई के कारण शुरुआती प्रयास सफल नहीं हो सके। बुधवार को सुबह से फिर इनकी खोज शुरू कर दी गई थी। इस बीच लोग एनडीआरएफ की टीम का इंतजार करते रहे, लेकिन टीम मौके पर नहीं पहुंची। स्थानीय मछुआरों ने आखिरकार अपनी मेहनत से निखिल का शव निकाल लिया, लेकिन सूरज सांडिल की तलाश अब भी जारी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और इलाके में मातम पसरा हुआ है।