Home » Jamshedpur Crime: बागबेड़ा में मारपीट कर छीन ली व्यक्ति की चेन व पैसा, रिपोर्ट दर्ज

Jamshedpur Crime: बागबेड़ा में मारपीट कर छीन ली व्यक्ति की चेन व पैसा, रिपोर्ट दर्ज

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamahedpur : शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बागबेड़ा में मारपीट कर सोने की चेन और नकदी छीन ली गई है। बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू निवासी अनंत कुमार के साथ मारपीट और लूटपाट की गई। अनंत कुमार किसी काम से सीपी टोला गए थे, जहां गणेश पात्रो, तुषार बहादुर, प्रदीप सागर सिंह, विमल वर्मा और उनके अन्य साथी पहुंचे और उनके साथ झगड़ा करने लगे। अनंत का आरोप है कि इन लोगों ने मारपीट करते हुए उनकी सोने की चेन और नकदी छीन ली। इस संबंध में अनंत कुमार ने बागबेड़ा थाना में आवेदन दिया, जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस रविवार को घटना की जांच में जुट गई है।

साकची में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक घायल

साकची थाना क्षेत्र के स्ट्रेट माइल रोड पर प्रीति मेडिकल के सामने एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। घायल युवक की पहचान निपुण देसाई के रूप में हुई है। हादसे के बाद निपुण ने पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस रविवार को पूरे मामले की जांच कर रही है।

टेल्को में महिला से चेन छीनने के मामले में FIR

टेल्को थाना क्षेत्र के कॉलोनी इलाके में चर्च के पास बदमाशों ने एक महिला से चेन छीन ली थी। पीड़ित महिला श्वेता सिंह, जो टेल्को के खड़ंगा झाड़ राधिका नगर की निवासी हैं, ने बताया कि वह जब चर्च के पास थीं, तभी कुछ अज्ञात बदमाश आए और उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग निकले। उन्होंने इस घटना की जानकारी टेल्को थाना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles