Home » Jamshedpur Battery Scam : जमशेदपुर में लगाई गईं बिना बैटरी की सोलर लाइटें, घोटाले की आशंका

Jamshedpur Battery Scam : जमशेदपुर में लगाई गईं बिना बैटरी की सोलर लाइटें, घोटाले की आशंका

अंधेरा रहने पर खड़े हुए लोगों के कान, डीसी को वीडियो भेज कर की जांच की मांग

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : राज्य सरकार ऊर्जा बचत और पर्यावरण की बेहतरी के लिए झारखंड में सोलर लाइट लगवा रही है। मानगो में भी सोलर लाइटें लगाने का काम चल रहा है। लेकिन अब इस योजना को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मानगो के शंकोसाई रोड नंबर पांच में लगी कई सोलर लाइटों में बैट्री नहीं पाई गई है। इलाके के लोगों का आरोप है कि उन्होंने देखा कि इन लाइटों में बैट्री है ही नहीं। इस वजह से यह लाइटें जल नहीं रही हैं। इसके बाद मामले की जानकारी समाजसेवी विकास सिंह को दी गई। मामले की शिकायत डीसी से कर दी गई है।
भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने आरोप लगाया है कि मानगो में कई स्थानों पर बिना बैटरी के सोलर लाइटें लगा दी गई हैं, जो न केवल तकनीकी रूप से गलत है बल्कि संभावित घोटाले की ओर भी इशारा करता है। गौरतलब है कि जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने इन सोलर लाइटों का उद्घाटन किया था।

वीडियो और फोटो के साथ उपायुक्त से शिकायत

विकास सिंह ने इस मामले को लेकर उपायुक्त को वीडियो और तस्वीरें भेजी हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरी योजना संदेह के घेरे में है। उन्होंने बताया कि शंकोसाईं रोड नंबर 5 के अंतिम छोर पर करीब एक सप्ताह पहले दर्जनों सोलर लाइट लगाई गईं थीं। लेकिन स्थानीय लोगों की शिकायत पर जब वह मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि कई पोल में बैटरी लगी ही नहीं है।

सोलर प्लेट के नीचे लगी होती हैं बैट्री

आमतौर पर बैटरी सोलर प्लेट के नीचे, खंभे के ऊपरी हिस्से में लगी होती है। लेकिन इन लाइट्स में कई पोल से बैटरी गायब हैं। यह भी आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है कि इन सोलर लाइटों की बैट्री चोरी कर ली गई हो। अगर, ऐसा है तो पुलिस को मामले की जांच करनी चाहिए। आसपास के सीसीटीवी फुटेज से साफ हो जाएगा कि इन सोलर लाइटों की बैट्री अगर चोरी गई हैं तो किसने चुराई हैं। वैसे जानकारों का कहना है कि 25 फीट ऊंचे लोहे के पतले पोल से बैटरी चोरी हो जाना काफी मुश्किल है।

बैट्री नहीं तो कैसे काम करेगी सोलर लाइट

जानकारों का कहना है कि सोलर प्लेट सूर्य की रोशनी से ऊर्जा उत्पन्न करता है, जिसे बैटरी में संग्रहित कर लिया जाता है। इसी से लाइट को जलती है। अगर बैटरी नहीं होगी तो सोलर लाइट काम ही नहीं कर सकती।

ठेकेदार और निगम की मिलीभगत का आरोप

विकास सिंह ने ठेकेदार और मानगो नगर निगम पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बैट्री घोटाला हो सकता है। उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि खुद मौके पर जाकर जांच करें और इस मामले की गंभीरता से पड़ताल कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

Read also Jharkhand Maiyan Samman Yojna : पूर्वी सिंहभूम में 207000 महिलाओं के खाते में जाएंगे 71 करोड़ 75 लाख, जानें क्यों 57000 महिलाएं रहेंगी वंचित

Related Articles