Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर के बिष्टुपुर में कारोबारी से 30 लाख की लूट, 24 घंटे में दूसरी बड़ी वारदात, शहर में दहशत का माहौल

Jamshedpur News : जमशेदपुर के बिष्टुपुर में कारोबारी से 30 लाख की लूट, 24 घंटे में दूसरी बड़ी वारदात, शहर में दहशत का माहौल

घटना के बाद बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। लेकिन 24 घंटे के भीतर दो बड़ी घटनाएं सामने आने से आम जनता में भय का माहौल है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur loot
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : जमशेदपुर में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को सोनारी में ज्वेलरी शॉप में लूट के बाद गुरुवार को एक और सनसनीखेज वारदात ने पुलिस की नींद उड़ा दी। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के पास दिनदहाड़े एक कारोबारी से 30 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया गया। लूट की इस सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले बदमाश इनोवा पर आए थे और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आराम से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर बिष्टुपुर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे। बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस गुरुद्वारा में सीसीटीवी फुटेज देख रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों का पता लगा कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

जानकारी के अनुसार, कारोबारी साकेत अग्रवाल घर से बैग में रकम लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। साकेत अग्रवाल एक्टिवा से थे। बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास पहुंचे तभी पहले से घात लगाए इनोवा सवार अपराधियों ने गुरुद्वारा के पास उन्हें घेर लिया। एक बदमाश ने साकेत अग्रवाल के चेहरे पर मिर्ची पाउडर फेंक दिया। इससे साकेत अग्रवाल की आंखें बंद हो गईं। हथियार के बल पर हमला कर उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन लिया। जाते-जाते अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की ताकि इलाके में दहशत फैल सके। यह घटना जहां अंजाम दी गई है वहां से सांसद विद्युत वरण का आवास भी थोड़ी ही दूर पर है। बदमाशों की संख्या चार बताई जा रही है। साकेत अग्रवाल ने बताया कि जब उन्होंने इनोवा का पीछा करने की कोशिश की तभी बदमाशों ने फायरिंग की।

घटना के बाद बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। लेकिन 24 घंटे के भीतर दो बड़ी घटनाएं सामने आने से आम जनता में भय का माहौल है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्ध वाहनों की तलाश में जुटी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है। इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है ताकि बदमाश भाग नहीं सकें। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि 24 घंटे के अंदर दो कारोबारियों को निशाना बनाया गया है। एक लूट और एक डकैती की घटना हुई है। मगर, पिछले 11 महीने में ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही बदमाश पकड़े जाएंगे।

Read also Jamshedpur Robbery : पुलिस ने दलमा जंगल में तलाशी अभियान चला कर तालाब से बरामद की दो बाइकें, सोनारी डकैती कांड में हुई थीं इस्तेमाल

Related Articles