Home » Jamshedpur Crime: जमशेदपुर में चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि को मारी गोली, अपराधियों का अड्डा बनी खाऊ गली

Jamshedpur Crime: जमशेदपुर में चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि को मारी गोली, अपराधियों का अड्डा बनी खाऊ गली

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur Crime: बिष्टुपुर के अत्यंत व्यस्त और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र खाओ गली में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अज्ञात अपराधियों ने खुलेआम गोलीबारी कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिसे तत्काल लोगों ने उठाकर अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। कहा जा रहा है कि बिष्टुपुर की खाऊ गली अपराधियों का अड्डा बन गई है। यहां पहले भी कई आपराधिक वारदातें अंजाम दी जा चुकी हैं।

यह वारदात डीएम मदन स्कूल (केएमपीएम वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर) के ठीक सामने हुई, जहां अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने की घटना के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई और स्थानीय दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए।

घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

जानकारी के अनुसार, जिसको गोली लगी है वह व्यक्ति पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक सुखराम उरांव का प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू (उम्र 37 वर्ष) है। बताया जाता है कि गोली मारने के बाद अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए।

फिलहाल घायल की स्थिति और वारदात के पीछे की मंशा को लेकर जांच जारी है। यह घटना झारखंड में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं की एक और कड़ी के रूप में देखी जा रही है।


Related Articles

Leave a Comment