Home » Jamshedpur BJP News : भोगनाडीह लाठीचार्ज के विरोध में जमशेदपुर में भाजपा का प्रदर्शन, डीसी-एसपी के निलंबन की मांग

Jamshedpur BJP News : भोगनाडीह लाठीचार्ज के विरोध में जमशेदपुर में भाजपा का प्रदर्शन, डीसी-एसपी के निलंबन की मांग

Jamshedpur BJP Demands Suspension : झारखंड के साहेबगंज जिला स्थित भोगनाडीह में सिदो-कान्हू के वंशजों पर हुए लाठीचार्ज और कथित गोलीबारी की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश...

by Anand Mishra
Jamshedpur BJP Protest
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड के साहेबगंज जिला स्थित भोगनाडीह में सिदो-कान्हू के वंशजों पर हुए लाठीचार्ज और कथित गोलीबारी की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। मंगलवार को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आदिवासी सुरक्षा परिषद के बैनर तले पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए साहेबगंज के उपायुक्त (डीसी) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को तत्काल निलंबित करने की मांग की।

आदिवासी सुरक्षा परिषद के बैनर तले भाजपा का हल्ला बोल

इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश हांसद ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार केवल आदिवासियों के नाम पर वोट बटोरने का काम करती है, जबकि हकीकत यह है कि जब आदिवासी अपने महापुरुषों की पूजा और उनके स्मरण दिवस को मनाने के लिए शांतिपूर्वक एकत्रित होते हैं, तो उन पर लाठी और गोलियां बरसाई जाती हैं। उन्होंने इसे सरकार द्वारा आदिवासियों के अधिकारों और सम्मान का घोर उल्लंघन बताया।

डीसी-एसपी पर कार्रवाई की मांग, बड़े आंदोलन की चेतावनी

रमेश हांसद ने सरकार से तुरंत साहेबगंज के डीसी और एसपी को निलंबित करने और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों को जल्द ही पूरा नहीं किया गया, तो भाजपा कार्यकर्ता साहेबगंज जाकर एक बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे और गांव-गांव जाकर सरकार की असलियत जनता के सामने उजागर करेंगे।

उन्होंने जोर देकर कहा कि सिदो-कान्हू केवल एक आदिवासी समाज के ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उनके वंशजों पर इस तरह का लाठीचार्ज पूरे आदिवासी समुदाय का अपमान है, जिसे भाजपा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। रमेश हांसद ने यह भी कहा कि भाजपा अपनी अंतिम सांस तक आदिवासियों के सम्मान और अधिकारों की लड़ाई लड़ती रहेगी।

सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी, मुआवजे की मांग

प्रदर्शन के दौरान आदिवासी सुरक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने दोषी अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त करने और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की पुरजोर मांग की। इस घटना को लेकर आदिवासी समुदाय में गहरा रोष व्याप्त है और भाजपा इस मुद्दे को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश कर रही है।

Read also : रिम्स में सर्वर फेल, मरीजों की बढ़ी परेशानी, घंटों लाइन में इंतजार

Related Articles