Home » Jamshedpur Breaking: डिमना रोड दरभंगा डेयरी से मानगो चौक तक डेढ़ महीने रहेगी वनवे, 22 से होगा ट्रायल

Jamshedpur Breaking: डिमना रोड दरभंगा डेयरी से मानगो चौक तक डेढ़ महीने रहेगी वनवे, 22 से होगा ट्रायल

डेढ़ महीने तक दरभंगा डेरी वाली लेन से ही आवागमन कर सकेंगे लोग

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: मानगो में डिमना रोड पर फ्लाईओवर निर्माण के चलते टाटा स्टील यूआईएसएल पाइपलाइन की शिफ्टिंग करने जा रहा है। पाइपलाइन की शिफ्टिंग के लिए डिमना रोड पर निर्माण कार्य शुरू होगा। इसे लेकर 24 अप्रैल से डिमना रोड पर ब्लू बेल्स स्कूल के पास से मानगो चौक की तरफ ढाई सौ मीटर सड़क आवागमन के लिए बंद की जा रही है। यानी ब्लू बेल्स के पास से वाहन मानगो चौक की तरफ नहीं आ सकेंगे। इन सभी वाहनों को दरभंगा डेयरी वाली लेन से मानगो चौक तक लाया जाएगा। इस तरह मानगो चौक से डिमना चौक जाने वाले वाहन तो इस लेन पर चलेंगे ही। डिमना चौक की तरफ से मानगो चौक आने वाले वाहन भी ब्लू बेल्स स्कूल के पास से दरभंगा डेयरी वाली लेन पर आ जाएंगे। ये वाहन डेढ़ महीने तक दरभंगा डेयरी से मानगो चौक आने वाली लेन से ही गुजरेंगे। इस लेन पर डिमना रोड को तक वन वे करने का ट्रायल 22 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। ताकि दो दिन के अंदर यह देखा जा सके की ट्रैफिक का परिचालन सुचारू रूप से हो रहा है या नहीं। जो भी खामी नजर आएगी उसे ठीक कर लिया जाएगा। 24 अप्रैल से यह ट्रैफिक व्यवस्था लागू हो जाएगी। डेढ़ महीने तक यह ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी। यानी डिमना रोड ब्लू बेल्स स्कूल से मानगो चौक तक ढाई सौ मीटर तक डेढ़ महीने तक बंद रहेगी। गौरतलब है कि मानगो फ्लाईओवर के पिलर के नीचे टाटा स्टील यूआईएसएल की पाइपलाइन आ रही है। इस पाइपलाइन के जरिए टाटा स्टील यूआईएसएल डिमना लेक से पानी बिष्टुपुर ले जाता है। इसी के चलते पाइपलाइन की शिफ्टिंग हो रही है। ताकि उसे पिलर के नीचे से हटा लिया जाए। इससे भविष्य में पाइप लाइन की मरम्मत आदि में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

Related Articles