Home » Jamshedpur Tatkal Ticket Scam : चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर दलालों के चंगुल में ‘तत्काल’, जानें विधायक ने क्या किया कि फंस गया क्लर्क

Jamshedpur Tatkal Ticket Scam : चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर दलालों के चंगुल में ‘तत्काल’, जानें विधायक ने क्या किया कि फंस गया क्लर्क

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : चाकुलिया रेलवे स्टेशन में तत्काल टिकट के नाम पर यात्रियों से अवैध वसूली का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि रेलवे के कुछ कर्मचारियों और स्थानीय दलालों की मिलीभगत से यात्रियों को टिकट दिलाने के बदले मनमाना पैसा वसूला जा रहा है। बुधवार को इस अनियमितता के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विधायक समीर मोहंती के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया और टिकट काउंटर पर जाकर विरोध जताया।

मामले की शुरुआत तब हुई जब मुस्लिम बस्ती निवासी आदिल रहमान ने झामुमो नगर अध्यक्ष मोहम्मद गुलाब को बताया कि वह पटना से टाटानगर के लिए तत्काल टिकट लेने सुबह 6 बजे टिकट काउंटर पहुंचे, लेकिन बुकिंग क्लर्क ने उन्हें टिकट देने से इंकार कर दिया। युवक के अनुसार उसे बताया गया कि वापसी का टिकट यहां से नहीं मिलेगा। इससे मजबूर होकर उसे दलाल की मदद लेनी पड़ी।

चाकुलिया प्रखंड के बड्डीकानपुर-कालापाथरा पंचायत के बड़ियागाजाड़ गांव के सिरमत मांडी ने बताया कि उसे खड़गपुर से तरुणागुल्लू तक चार तत्काल टिकट लेने थे। इनकी कुल कीमत 3400 रुपये थी। लेकिन, एक दलाल ने उससे 10,000 रुपये वसूल लिए और टिकट दिलाया। सिरमत मांडी ने यह भी आरोप लगाया कि यह सब कुछ रेलकर्मियों की मिलीभगत से हो रहा है।

जैसे ही यह जानकारी विधायक समीर मोहंती को मिली, वह स्टेशन पहुंचे और टिकट काउंटर पर पहुंचकर बुकिंग क्लर्क को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने तुरंत पैसे वापस लौटाने का निर्देश दिया और खड़गपुर डिवीजन के वाणिज्यिक निरीक्षक से फोन पर बात कर संबंधित क्लर्क पर कार्रवाई की मांग की। हंगामे के बीच टिकट दलाल मौका पाकर वहां से फरार हो गया।पीड़ित युवक ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत रेलवे अधिकारियों को सौंपी है। विधायक समीर मोहंती ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि दोषी बुकिंग क्लर्क और दलालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही ऐसे मामलों पर रोक नहीं लगाई गई तो पार्टी स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Read also – Jamshedpur News : हाय राम! डीसी ने क्यों लगाई अधिकारियों को फटकार, एक क्लिक में पढ़े पूरी खबर

Related Articles