Home » Jamshedpur Crime : जमशेदपुर में सुनसुनिया गेट पर दिनदहाड़े चेसिस चालक के साथ मारपीट, दबंगों पर जानलेवा हमले का आरोप

Jamshedpur Crime : जमशेदपुर में सुनसुनिया गेट पर दिनदहाड़े चेसिस चालक के साथ मारपीट, दबंगों पर जानलेवा हमले का आरोप

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur- Crime-news-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur Crime : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के सुनसुनिया गेट के पास शनिवार को दिनदहाड़े एक चेसिस चालक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। घायल चालक कमलेश यादव ने आरोप लगाया है कि स्थानीय दबंगों ने पहले चेसिस से जबरन माल उतारा और विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। हमले में कमलेश का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना उस समय हुई जब कमलेश यादव ट्रक में सामान लेकर सुनसुनिया गेट पहुंचा। वहां पहले से मौजूद स्थानीय युवक सांड, शुभम और महेश ने जबरन माल उतरवाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर तीनों ने मिलकर कमलेश पर हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया।

स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह कमलेश को हमलावरों से बचाया और पुलिस को सूचना दी। घायल हालत में कमलेश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसने बर्मामाइंस थाना पहुंचकर लिखित तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कमलेश यादव ने बताया कि इन तीनों से उसका पहले भी विवाद हो चुका है और वे अक्सर दबंगई दिखाते रहते हैं। इधर पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और आरोपियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुनसुनिया गेट क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं और कुछ असामाजिक तत्व लगातार दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं। लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।

Read Also- Jamshedpur News : जमशेदपुर में जमीन कारोबारी ने की आत्महत्या की कोशिश, मोबाइल पर मिल रही थी जान से मारने की धमकी

Related Articles