Jamshedpur (Jharkhand) : लोक आस्था के महापर्व छठ को देखते हुए, शहर में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और संभावित यातायात जाम की स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक विभाग ने विशेष यातायात योजना (ट्रैफिक प्लान) शुक्रवार को जारी कर दी है। यह सख्त आदेश ट्रैफिक डीएसपी, एसएसपी और उपायुक्त के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी किया गया है, जो 26 से 28 अक्टूबर तक शहर में प्रभावी रहेगा। नई व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि व्रतधारी और श्रद्धालु सुरक्षित तथा सुगमता से छठ घाटों तक पहुंच सकें।
भारी और मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक
यातायात योजना के तहत, भारी और मालवाहक वाहनों के परिचालन पर समयबद्ध रोक या सीमित अनुमति दी गई है। यह प्रतिबंध इस प्रकार लागू रहेगा :
26 अक्टूबर (खरना के दिन) के लिए ट्रैफिक नियम
सुबह 06:00 बजे से 09:00 बजे तक: सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन दोनों दिशाओं में सामान्य रहेगा। सुबह 09:00 बजे से रात 11:00 बजे तक: बसों को छोड़कर अन्य सभी मालवाहक वाहनों (heavy and cargo vehicles) के आवागमन पर शहर के अंदर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
27 से 28 अक्टूबर तक की ट्रैफिक व्यवस्था
27 अक्टूबर की सुबह 07:00 बजे से 28 की दोपहर 03:00 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक रहेगी। 27 अक्टूबर सुबह 06:00 बजे से 07:00 बजे तक: मालवाहक वाहनों को केवल शहर में प्रवेश करने की अनुमति होगी।
28 अक्टूबर (पारण के दिन) का नियम
दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक: इस समय केवल शहर से बाहर निकलने वाले भारी वाहनों को ही चलने की इजाजत दी जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों और सभी वाहन चालकों से पुरजोर अपील की है कि वे छठ महापर्व के दौरान घोषित निर्धारित समय और मार्गों का सख्ती से पालन करें। इससे यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहेगी और व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सकेगा।

