Home » Jamshedpur Congress Protest : जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में भवन निर्माण की गुणवत्ता पर जताया असंतोष, जांच की मांग

Jamshedpur Congress Protest : जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में भवन निर्माण की गुणवत्ता पर जताया असंतोष, जांच की मांग

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर प्रखंड परिसर में निर्माणाधीन आवासीय भवनों की गुणवत्ता पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने सवाल उठाया है। पार्टी ने इन भवनों के निर्माण को घटिया बताया है। शुक्रवार को पार्टी के जिला स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर के ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से मिल कर एक एक मांग पत्र सौंपा। पत्र में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने आरोप लगाया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और अन्य कर्मचारियों के लिए बन रहे आवासीय भवनों के निर्माण में ठेकेदार द्वारा मानक सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में भारी कमी देखी जा रही है और यदि यह भवन गुणवत्तापूर्ण नहीं बना, तो भविष्य में इसे भारी नुकसान होगा, जिससे सरकार को राजस्व की हानि उठानी पड़ेगी।

श्री दुबे ने विभागीय सहायक अभियंता और कनीय अभियंता पर कार्य में घोर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही से झारखंड सरकार की बदनामी होगी। उन्होंने बताया कि आवासीय भवन निर्माण को पूरा करने की अंतिम तिथि मार्च 2025 निर्धारित थी, लेकिन ठेकेदार ने मनमाने ढंग से अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ठेकेदार ने कार्य से अधिक राशि की निकासी कर ली है।

जिलाध्यक्ष ने कार्यपालक अभियंता से मांग की कि भवन निर्माण का संयुक्त निरीक्षण किया जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को पदाधिकारी ने जल्द ही तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम गठित कर संयुक्त निरीक्षण कराने का आश्वासन दिया है। जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चाहती है कि सरकार का कार्य मजबूती से धरातल पर उतरे, ताकि आम लोगों को इसका सही लाभ मिल सके।


Related Articles