Home » Jamshedpur Crime : काली मंदिर के पास ताबड़तोड़ फायरिंग, मानगो के युवक को मारी गोली

Jamshedpur Crime : काली मंदिर के पास ताबड़तोड़ फायरिंग, मानगो के युवक को मारी गोली

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : पारडीह काली मंदिर के पास शुक्रवार की देर रात उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब मानगो दाईगुट्टू निवासी 35 वर्षीय विकास सिंह पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि विकास सिंह भूतनाथ होटल में डिनर करने पहुंचा था। तभी बाइक पर सवार करीब 8 युवक वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।
इस फायरिंग में विकास सिंह के हाथ और पैर में 3 गोलियां लगी हैं। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। फिलहाल वारदात के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इस फायरिंग की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Read also – Jamshedpur Breaking: डिमना रोड दरभंगा डेयरी से मानगो चौक तक डेढ़ महीने रहेगी वनवे, 22 से होगा ट्रायल


Related Articles